नई दिल्ली। सुमित नागल को पांच सदस्यीय भारतीय डेविस कप टीम से बाहर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। विश्व रैंकिंग में 222वें स्थान पर काबिज नागल की जगह युकी भांबरी को उतारा जा सकता है।
अगले महीने होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप वन प्लेऑफ मुकाबले से सुमित नागल को पांच सदस्यीय भारतीय टीम से बाहर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अखिल भारतीय टेनिस संघ aitatennis (All India Tennis Association) ने बुधवार को यह जानकारी दी। नागल को डेनमार्क के खिलाफ पांच सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। विश्व रैंकिंग में 222वें स्थान पर काबिज नागल की जगह युकी भांबरी (863) को उतारा जा सकता है।
टीम में रामकुमार रामनाथन (182) और प्रजनेश गुणेश्वरन (228) भी हैं। टीम का चयन इस आधार पर किया गया है कि रामकुमार और युकी दोनों ग्रासकोर्ट पर खेलने में सहज हैं। गुणेश्वरन और नागर ग्रासकोर्ट विशेषज्ञ नहीं हैं। डबल्स स्पेशिलिस्ट रोहन बोपन्ना और दिविज शरण भी टीम में हैं। वहीं, साकेत माइनेनी और दिग्विजय प्रताप सिंह रिजर्व खिलाड़ी हैं। टीम के कोच जीशान अली होंगे और रोहित राजपाल गैर खिलाड़ी कप्तान रहेंगे। – एजेंसी
- Agra News: कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में मिले 5 नये कुष्ठ मरीज, सीएमओ ने की आमजन से स्क्रीनिंग कराने की अपील - March 12, 2025
- नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है सोली मेरवान कामा का नया प्रोजेक्ट “क्या मैं गलत?” - March 12, 2025
- जीवंत रंगों, विद्युतीय बीट्स और अजेय ऊर्जा से सराबोर है “रंगीलों मेरो बलमा” - March 12, 2025