नई दिल्ली। सुमित नागल को पांच सदस्यीय भारतीय डेविस कप टीम से बाहर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। विश्व रैंकिंग में 222वें स्थान पर काबिज नागल की जगह युकी भांबरी को उतारा जा सकता है।
अगले महीने होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप वन प्लेऑफ मुकाबले से सुमित नागल को पांच सदस्यीय भारतीय टीम से बाहर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अखिल भारतीय टेनिस संघ aitatennis (All India Tennis Association) ने बुधवार को यह जानकारी दी। नागल को डेनमार्क के खिलाफ पांच सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। विश्व रैंकिंग में 222वें स्थान पर काबिज नागल की जगह युकी भांबरी (863) को उतारा जा सकता है।
टीम में रामकुमार रामनाथन (182) और प्रजनेश गुणेश्वरन (228) भी हैं। टीम का चयन इस आधार पर किया गया है कि रामकुमार और युकी दोनों ग्रासकोर्ट पर खेलने में सहज हैं। गुणेश्वरन और नागर ग्रासकोर्ट विशेषज्ञ नहीं हैं। डबल्स स्पेशिलिस्ट रोहन बोपन्ना और दिविज शरण भी टीम में हैं। वहीं, साकेत माइनेनी और दिग्विजय प्रताप सिंह रिजर्व खिलाड़ी हैं। टीम के कोच जीशान अली होंगे और रोहित राजपाल गैर खिलाड़ी कप्तान रहेंगे। – एजेंसी
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025