नवरात्रि रास गरबा में आगरा के युवाओं ने जमकर मचाया धमाल

नवरात्रि रास गरबा में आगरा के युवाओं ने जमकर मचाया धमाल

ENTERTAINMENT

 

आगरा में इनक्रेडिबल ताज कंसर्ट के अंतर्गत आगरा डवलपमेंट फाॅउंडेशन द्वारा आयोजित ‘नवरात्रि रास गरबा’ के तीसरे दिन आगरा के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन ताज नगरी फेस टू जोनल पार्क स्थित एमपी थियेटर में किया गया।

कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन महापौर हेमलता दिवाकर, एडीए सचिव गरिमा सिंह, एडीएफ के अध्यक्ष पूरन डावर, अशोक ग्रुप की चेयरमैन डॉ. रंजना बंसल, सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा ने संयक्त रूप से किया।

महापौर हेमलता दिवाकर ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमें हमारी संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं। जिस प्रकार के पारम्परिक परिधानों में आज यहाँ प्रतिभागी आये हैं उनको देखकर लगता है कि हम कितने भी पाश्चात्य हो जाएँ लेकिन हमारी भारतीयता हमसे कभी अलग नहीं हो सकती।

कार्यक्रम में सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल के छात्रों ने विशेष प्रस्तुति दी। उन्होंने राधा-कृष्णा थीम, फैंसी ड्रेस, पंजाबी थीम, गुजराती थीम पर गरबा डांडिया प्रस्तुत कर विंध्य की धरा को गरिमामय बना दिया।

कार्यक्रम में आगरा के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने गरबा डांडिया की एक से एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। मंच से गरबा की शुरुआत करते हुए लोकप्रिय डांस कोरियोग्राफर प्रियंक धाकड़ और उनकी टीम ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से सभी को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का संचालन रेडियो कलाकार उमा अली और अविनाश वर्मा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अशोक ग्रुप की चेयरमैन डॉ. रंजना बंसल ने किया।

कार्यक्रम में अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, ब्रजेश शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh