Agra News: ‘अग्निवीर’ योजना के ख़िलाफ़ यूथ कांग्रेस खोलेगी मोर्चा, आगरा से होगी ‘जय जवान’ पदयात्रा की शुरुआत – Up18 News

‘अग्निवीर’ योजना के ख़िलाफ़ यूथ कांग्रेस खोलेगी मोर्चा, आगरा से होगी ‘जय जवान’ पदयात्रा की शुरुआत

POLITICS

 

आगरा: केंद्र सरकार की ओर से युवाओं को नौकरी देने के लिए अग्निवीर योजना की शुरुआत की गई लेकिन इस योजना के विरोध में अब कांग्रेस मोर्चा खोलने को तैयार है। यूथ कांग्रेस की ओर से अग्निवीर योजना के पीछे सरकार की मंशा और उसकी कार्यगुजारी को खोलने के लिए एक पदयात्रा का आयोजन करने जा रही है। इस पद यात्रा की शुरुआत आगरा जिले से की जाएगी। जिसकी जानकारी यूपी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ओमवीर यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

जय जवान’ पदयात्रा की होगी शुरुआत

उत्तर प्रदेश युथ कांग्रेस के अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि अग्निवीर योजनाओं की तमाम खामियों को साफ करने के लिए जय जवान पदयात्रा की शुरुआत हो रही है। आगरा जिले के एत्मादपुर से 25 मार्च से इस पद यात्रा की शुरुआत की जाएगी। जिसमें सैकड़ों युवा शामिल होंगे। गांव गांव शहर शहर यह यात्रा पहुंचेगी। किसानों से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली युवाओं से कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल यूथ का नेतृत्व वार्ता करेगा और उनकी समस्याओं को जानेगा, साथ ही इस योजना के पीछे सरकार की क्या मंशा है इसके प्रति भी उन्हें जागरूक बनाएगा।

अग्निवीर योजना को लेकर यूपी युथ कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना स्टाइल दिखाया है कि “खाली हाथ आए थे और झोला लेकर जाएंगे” यानी 4 साल की भर्ती में पहले ट्रेनिंग फिर 4 साल की ड्यूटी और फिर घर वापसी।’ उन्होंने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि अग्निवीर योजना लागू करके मोदी सरकार ने युवाओं के देश सेवा का सपना ही खत्म कर दिया। सेना में अधिकतर किसान का बेटा भर्ती होता है लेकिन वह मेहनत करेगा, कंपटीशन पास भी करेगा और फिर सिर्फ 4 साल के लिए सेना में भर्ती होगा। फिर उसके बाद उसकी घर वापसी होगी। मोदी सरकार की इसके पीछे क्या मंशा है, इसी को उजागर करने के लिए जय जवान पदयात्रा की शुरुआत की जा रही है।

ओमवीर यादव ने कहा कि आज का युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। युवाओं को आज रोजगार नहीं मिल रहा जिससे वह मानसिक दबाव में है। कांग्रेस देश के युवाओं के भविष्य को यूं ही बर्बाद नहीं होने देगी। शहर शहर गांव गांव जाकर ऐसे युवाओं से बातचीत की जाएगी और उनको दबाव से बाहर निकाला जाएगा।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो सबसे पहले अग्निवीर योजना को रद्द किया जाएगा। इस योजना के तहत युवाओं को सिर्फ 4 साल की नौकरी दी जा रही है लेकिन कांग्रेस सरकार सेना में युवाओं को पहले की तरह पूरी नौकरी देगी जिससे युवा और नौकरी करने वाले जवान को 4 साल बाद अपने भविष्य की किसी भी प्रकार की चिंता ना करनी पड़े।