योगी ने कहा: वो नाम से समाजवादी हैं, सोच परिवारवादी और काम दंगावादी है

POLITICS


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगों को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को घेरा है. मेरठ में एक चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा- जब भी कांग्रेस और सपा की सरकारें आती थीं, तब दंगे शुरू हो जाते थे. दंगों की वजह से कर्फ़्यू लगता था जिसकी वजह से व्यापारी, ग़रीब परेशान होते थे. उन्होंने कहा- मुज़फ़्फ़रनगर का दंगा, सहारनपुर का दंगा, बिजनौर का दंगा. नाम से समाजवादी, सोच परिवारवादी काम दंगावादी.
योगी आदित्यनाथ ने पूछा- जब मुज़फ़्फ़रनगर का दंगा हो रहा था, तब दो लड़कों (अखिलेश यादव और राहुल गांधी) की जोड़ी कहां चली गई थी? एक लखनऊ से दंगा करवा रहा था और एक दिल्ली से तमाशा देख रहा था.
योगी आदित्यनाथ ने क़ब्रिस्तान का मुद्दा भी उठाया और कहा- मुझसे एक सेकुलर नेता ने कहा कि आप सिर्फ़ तीर्थों की बात क्यों करते हैं? मैंने कहा हमारी जहाँ आस्था होगी हम वहीं काम करेंगे. हम अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन का विकास करेंगे. सपा और लोक दल के लोगों को क़ब्रिस्तान का विकास करने के लिए भगवान ने पैदा करके भेजा ही है.
-एजेंसियां