लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने जा रही है। राज्य सरकार 1 दिसंबर से ‘बिजली बिल राहत अभियान 2025-26’ शुरू कर रही है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को बकाया बिलों पर 100% ब्याज माफी और मूलधन में भारी छूट दी जाएगी। यह अभियान 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा।
दो किलोवॉट तक के घरेलू और एक किलोवॉट तक के दुकानदारों को सबसे ज्यादा फायदा
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अनुसार योजना के तहत 2 किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं और 1 किलोवॉट तक के वाणिज्यिक (दुकानदार) उपभोक्ताओं को मूलधन पर 25% तक छूट मिलेगी। साथ ही बकाया बिलों पर पूरी ब्याज माफी लागू होगी।
बकाया राशि को उपभोक्ता छोटी-छोटी आसान किस्तों में भी जमा कर सकेंगे। इसके अलावा, बढ़े हुए बिल को सिस्टम औसत खपत के आधार पर स्वचालित रूप से कम कर देगा।
बिजली चोरी के मामलों में भी राहत
योगी सरकार ने बिजली चोरी के पुराने मामलों में भी उपभोक्ताओं को राहत देने की घोषणा की है। अभियान के तहत उपभोक्ताओं को मुकदमों से छुटकारा मिल सकेगा। यह योजना ‘जल्दी आएं, ज्यादा छूट पाएं’ मॉडल पर लागू की जाएगी।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
उपभोक्ता योजना में शामिल होने के लिए इन माध्यमों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:
www.uppcl.org
UPPCL Consumer App
बिजली निगम कार्यालय
फिनटेक एजेंट
मीटर रीडर
जनसेवा केंद्र
योजना में पंजीकरण शुल्क 2000 रुपये होगा, जिसे बाद में उपभोक्ता के बिल में समायोजित कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता 1912 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025