लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई तो कई जगह तेज रफ्तार हवाएं चलीं। ज्यादातर इलाकों में तेज धूप निकलने तथा मौसम में नमी होने के कारण उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल दिखे। इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग ने राहत भरी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा बिजली गिरने के आसार है। इसके साथ ही तेज रफ्तार हवा चलने की चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को लखनऊ में बीच-बीच में बादलों की आवाजाही रहेगी। दिन में आसमान साफ रहेंगे और तेज धूप खिलेगी। अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यूपी के 30 जिलों में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यूपी में अगले 5 दिन तक बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी। उसके बाद फिर से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी होगी। प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश, तेज रफ्तार हवाएं तथा बिजली गिरने की संभावना आने वाले 5 दिनों तक बनी रहेगी।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 30 मई तक यूपी में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस दौरान 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका है। गौरतलब है कि बीते 48 घंटे में 8 शहरों में बरसात हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 31 मई तक मौसम यूं ही सुहावना बना रहेगा।
-साभार सहित
- PMKVY पर CAG का बड़ा खुलासा: 95 लाख में से 90 लाख लाभार्थियों का डेटा संदिग्ध, विपक्ष ने बोला ‘स्कैम’ पर हमला - January 29, 2026
- कोलकाता अग्निकांड में भारी तबाही: अब तक 16 शव बरामद, 13 लापता; पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट - January 29, 2026
- आगरा में अवैध शस्त्र लाइसेंस घोटाला: STF के हाथ अब तक खाली, नोटिस के बाद भी नहीं मिली फाइलें - January 29, 2026