‘रूस का गूगल’ कहे जाने वाले यांडेक्स के मालिक ने कहा है कंपनी ने अपना रूस का ऑपरेशन बेच दिया है. यांडेक्स की डच पैरेंट कंपनी ने कहा है कि उसने रूस के ऑपरेशन को 475 अरब रूबल में बेच दिया है. ये कीमत यांडेक्स की मार्केट कीमत से काफ़ी कम है.
इस बिक्री के साथ ही ये तय हो चुका है कि यांडेक्स के रूस के बिजनेस का मालिकाना हक अब पूरी तरह रूस के ही साथ होगा. इस कंपनी पर आरोप थे कि इसने यूक्रेन में युद्ध की जानकारी रूस के आम लोगों से छुपायी.
रूस ने इस नए सौदे का स्वागत किया है. कंपनी ने कहा है कि यह “डील 18 महीने से अधिक की योजना और बातचीत की व्यापक अवधि के बाद हुई है.”
सूचना नीति पर रूसी संसद की समिति के उप प्रमुख एंटोन गोरेल्किन ने कहा, “यह वही है जो हम कुछ साल पहले हासिल करना चाहते थे जब यांडेक्स पर पश्चिमी आईटी कंपनियों के कब्ज़े का खतरा था.”
“यांडेक्स कंपनी से कहीं ज़्यादा है, ये रूस के समाज के लिए एक संपत्ति की तरह है.”
माना जाता है कि 5.2 अरब डॉलर का सौदा यांडेक्स की मार्केट कीमत से काफी कम है. एक अनुमान के अनुसार 2021 में इसकी कीमत 30 अरब डॉलर थी.
-एजेंसी
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025