मुंबई: अपने वादे पर कायम रहते हुए एंड एक्सप्लोर एचडी हर बार कुछ अनरूटीन, अनएक्सपेक्टेड और अनफॉर्मूला फिल्में लेकर आता है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए अब यह चैनल पेश कर रहा है शूजीत सरकार की चर्चित और भावनात्मक फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, 19 अक्टूबर रात 9 बजे। अभिषेक बच्चन के दमदार और संवेदनशील अभिनय से सजी यह फिल्म अपनी कहानी और इमोशन्स के लिए खूब सराही गई है।
आई वॉन्ट टू टॉक सिर्फ रिकवरी की कहानी नहीं है, बल्कि यह उस आदमी की यात्रा है, जिसकी ज़िंदगी गले की सर्जरी के बाद अचानक बदल जाती है और वह अपनी आवाज़ खोने के बाद नई चुनौतियों और भावनाओं का सामना करता है।
यह फिल्म एंड एक्सप्लोर एचडी के विज़न के साथ पूरी तरह मेल खाती है, जो आम कहानियों से अलग, असली और संवेदनशील कहानियाँ प्रसारित करता है। फिल्म ने हाल ही में फिल्मफेयर में बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर और स्क्रीनप्ले के अवॉर्ड भी जीते हैं। हर ठहराव में भावनाएँ, हर शब्द में हीलिंग- यह फिल्म हर तरह से दिलों को छू जाती है और सोचने पर मजबूर करती है।
देखना न भूलें शूजीत सरकार की यह फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक, 19 अक्टूबर रात 9 बजे, सिर्फ एंड एक्सप्लोर एचडी पर।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025