दुनिया की नंबर वन ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी ऐश्ली बार्टी ने खेल की दुनिया के सभी लोगों को चौंकाते हुए 25 साल की कम उम्र में खेल से संन्यास ले लिया है.
44 साल के बाद अपनी ज़मीन पर ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाली ऐश्ली ने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा, “मैं टेनिस से संन्यास ले रही हूं, इसका एलान करना मेरे लिए मुश्किल और भावनात्मक पल है.”
अपनी दोस्त और डबल्स में पार्टनर रही केसी डेलाक्वा के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक वीडियो संदेश में ऐश्ली ने कहा कि “खेल से मुझे जो कुछ मिला उसके लिए मैं शुक्रगुज़ार हूं. इसने मेरे सपनों को पूरा किया है. लेकिन मेरे लिए यही सही वक्त है कि मैं अब अपने रैकेट को रख दूं और अपने दूसरे सपनों को पूरा करूं.”
ऐश्ली बार्टी दो सालों से दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बनी हुई हैं. उन्होंने 2019 में फ्रैंच ओपन, 2021 में विम्बिल्डन और इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन जीता था. फ्रैंच ओपन उनका पहला ग्रैंड स्लैम था.
-एजेंसियां
- आध्यात्मिक उल्लास से गूंज उठा दादाबाड़ी आगरा का 24 जिनालय, ध्वजा परिवर्तन महोत्सव में जैन धर्म की गौरवशाली परंपरा का भव्य उत्सव - March 4, 2025
- रंग नहीं, काबिलियत है असली पहचान; रंग भेद को चुनौती देगा नया शो ‘जमुनीया’ - March 4, 2025
- यूपी में आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय समेत आठ आईपीएस का तबादला, जानिए किसे मिली कंहा तैनाती! - March 4, 2025