मोर्चे पर डटे हैं भाकियू भानू के कार्यकर्ता, दिल्ली बोर्डर को किया कूंच

HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा । गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बलदेव पर धरना दिया गया। धरने में राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रही है। इस समय पूरे देश के किसान सड़कों पर बैठे हैं लेकिन सरकार गूँगी बहरी बनकर किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रही है।
किसान विरोधी अध्यादेशों को जबरजस्ती लागू करने की जिद पर अड़ी हुई है

प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि सरकार किसानों की मूलभूत समस्याओं को हल करने की बजाय किसान विरोधी अध्यादेशों को जबरजस्ती लागू करने की जिद पर अड़ी हुई है। ये सरकार जिन मुद्दों पर सत्ता में आयी थी उन मुद्दों को लागू करने की बजाय किसानों की आवाज को दबाने के लिए तरह-तरह के हथकन्डे़ अपना रही है। जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा कि पिछले माह 17 नंबम्बर को मादौर ग्राम पंचायत में चले 5 दिन के अनिश्चित कालीन धरने को प्रशासन ने इस आश्वाशन पर खत्म कराया था कि ग्राम पंचायत मादौर को एक हफ्ते में मीठे पानी की व्यवस्था के साथ ही, सड़क बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं का निराकरण करा दिया जायेगा। लेकिन एक महीना गुजरने के बाद भी जिला प्रशासन ने कुछ नहीं किया है । धरने पर डीओ पंचायत को किसानों के भारी रोष का सामना करना पड़ा। किसानों के रोष को शांत करने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने एडीओ पंचायत को बन्धक बनाने की घोषणा कर दी उसके बाद प्रशासन में हलचन मच गयी।
15 दिन के भीतर ग्राम पंचायत मादौर को मीठे पानी की व्यवस्था कर देंगे

प्रदेश उपाध्यक्ष बिल्ला सिंह ने कहा कि किसानों को मात्र 6 से 7 घण्टे बिजली मिल रही है। नहर बम्बे सूखे पड़े हैं। किसान आवारा पशुओं से त्रस्त हैं लेकिन जिला प्रशासन को इसकी कोई फिक्र नहीं है। धरना स्थल पर डीओ पंचायत ने लिखित में आश्वाशन दिया कि वह 15 दिन के भीतर ग्राम पंचायत मादौर को मीठे पानी की व्यवस्था कर देंगे यदि ऐसा नहीं करते हैं तो किसान लोक सेवक सेवक के आचरणों के खिलाफ कार्यवाही को स्वतंत्र हैं। बाद में तहसीलदार महावन सुभाष चन्द्र को ज्ञापन सौंपा । तहसीलदार महावन ने किसानों की सभी समस्याओं को 15 दिन में हल करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
धरना स्थल पर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राना, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिकरवार,  प्रदेश सचिव रतिराम ठाकुर, प्रदेश सचिव जगदीश रावत, जिला प्रमुख महासचिव साधु प्रधान, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, कृपाल सिंह आर्य, जिला कोषाध्यक्ष सूबेदार (रि) रामफल सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष महिला शकुंतला माहौर, जिला संयोजक लक्ष्मण पांडेय, कुंतिभोज, जिला महामंत्री रामेश्वर शर्मा, डॉ राधेलाल सिकरवार, जिला बरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिकरवार, गुड्डा मास्टर, खड़ग सिंह चौधरी, गुड्डा मास्टर, बच्चु सिंह तोमर, यमुना सैनी, शंकुतला, कस्तूरी देवी, भीमो देवी, गुजिया, रेशम देवी आदि उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh