महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई और दिल्ली के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम के 7 बजकर 30 मिनट से होगी, लेकिन उससे पहले 6.30 बजे से एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड का तड़का लगने जा रहा है। इस ओपनिंग सेरेमनी बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करने वाले हैं, जिनके नाम की घोषणा की जा चुकी है।
महिला प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान में भी हिस्सा लेने वाले हैं। शाहरुख खान के नाम की घोषणा के साथ ही, फैंस भी ओपनिंग सेरेमनी के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इनके अलावा वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सुपर स्टार भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
महिला प्रीमियर लीग पहले सीजन में बॉलीवुड की हॉट गर्ल कृति सेनन ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी। इसके अलावा मशहूर पंजाबी सिंगर एबी ढिल्लों ने अपने बेहतरीन गानों से समां बांध दिया था, लेकिन WPL 2024 का ओपनिंग सेरेमनी पहले से भी भव्य होने की उम्मीद की जा रही है।
दो वेन्यू पर खेले जाएंगे WPL के मुकाबले
महिला प्रीमियर लीग 2024 को दो वेन्यू पर खेला जाएगा। फाइनल समेत पूरे टूर्नामेंट में कुल 22 मैच होंगे। वहीं खिताबी भिड़ंत के लिए पांच टीमें एक दूसरे से टकराएंगे। सीजन का पहला लेग बेंगलुरु में खेला जाएगा। बेंगलुरु में कुल 11 मुकाबले खेले जाने हैं।
बेंगलुरु के बाद 5 मार्च से दिल्ली लेग की शुरुआत होगी। दिल्ली में लीग मुकाबले के अलावा एलिमिनेटर और फाइनल मैच भी खेला जाना है। दिल्ली के सभी मैच अरुण जेटली फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाना है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाए।
-एजेंसी
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025