Hathras, Uttar Pradesh, India. जनपद हाथरस की सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव नौजरपुर में 1 मार्च को एक पिता की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, कि पिता ने बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत कोतवाली में की थी। आलू के खेत में काम कर रहे अमरीश की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद परिवार में गुस्से के साथ डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस की माने तो नामजद चार आरोपी ललित, रोहित, निखिल व मुख्य आरोपी गौरव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मामले में संज्ञान लेने के बाद कोतवाली पुलिस ने ललित को उसी रात हिरासत में ले लिया वही फरार चल रहे रोहिताश निखिल पर 25 -25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया तो मुख्य आरोपी गौरव पर एडीजी जोन आगरा ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 25 हाजर के इनामी निखिल, रोहिताश को तो गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी भी एक लाख रुपये का इनामी मुख्य आरोपी गौरव, पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिसकी पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जिलों में दबिश देकर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं।
मुख्य आरोपी की आज तक गिरफ्तारी न होने से परिवार में डर का माहौल बना हुआ है। परिवार की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा गांव में एक महिला पुलिस चौकी की स्थापना कराई जा रही है। ताकि गांव में पीड़ित परिवार के साथ किसी भी बारदात को रोका जा सके। इस महिला पुलिस चौकी का शुभारंभ 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन किया जाएगा। जिसकी तैयारी में प्रशासन की टीम लगी हुई है।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024