Agra, Uttar Pradesh, India. विश्व महिला दिवस (Women’s day) पर एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में निशुल्क चिकित्सा शिविर (Free health camp on MNMH Agra) का आयोजन किया गया। सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक चले शिविर में 185 से अधिक महिला-पुरुषों और बच्चों को निशुल्क परामर्श, दवाएं एवं रियायती दरों पर जांचें उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. नीहारिका मल्होत्रा, डॉ. सरिता दीक्षित, डॉ. अनीता यादव, बॉलीवुड फेम कास्मेटोलॉजिस्ट नीलम गुलाटी, डॉ. फाकिया समर, यूरोलॉजी एवं सर्जरी के डॉ. लक्ष्मीकांत, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर प्रकाश, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल गुप्ता, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा, फिजीशियन डॉ. इंद्रजीत, डायटीशियन कीर्ति पांडे, आईवीएफ की डॉ. गरिमा ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
शिविर में फोग्सी, वाईटीपी कमेटी, उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस, आईएचआरओ, सोसायटी ऑफ मेंस्ट्रुअल डिस्आऑर्डर्स एंड हाईजीन मैनेजमेंट का योगदान रहा।
निदेशक डॉ. जयदीप मल्होत्रा और डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने शिविर के अंतर्गत आए सभी महिला-पुरुषों को बराबरी के अधिकार पर जानकारी दी। डॉ. नीहारिका और डॉ. सरिता दीक्षित ने महिलाओं से जुड़ी तमाम बीमारियों, उनके होने की वजह और बचाव के कारण, सर्वाइकल कैंसर और कोरोना से बचाव की वैक्सीन के बारे में जानकारी दी।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025