महिला क्रिकेट एशिया कप के चौथे दिन आज भारतीय महिला टीम ने जीत का हैट्रिक लगाया है.
भारतीय महिला टीम ने यूएई की महिला टीम को 104 रनों से शिकस्त दी है. यूएई की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर केवल 74 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने यूएई को 179 रनों का लक्ष्य दिया था.
सबसे अधिक विकेट भारतीय महिला टीम की बॉलर राजेश्वरी गायकवाड़ ने लिए. वहीं दयालन हेमलता ने एक विकेट चटकाए.
कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन?
भारतीय महिला टीम ने आज टॉस जीतकर सबसे पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरीं एस मेघना और ऋचा घोष की जोड़ी कुछ कमाल नहीं कर पाई. मेघना जहां मात्र 10 रनों पर आउट हो गईं, वहीं ऋचा खाता भी नहीं खोल सकीं.
दीप्ति शर्मा ने 49 गेंद पर 64 रन जोड़ें, तो वहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स 75 रनों पर नाबाद रहीं. भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 5 विकट के नुकसान पर कुल 178 रन बनाए.
बांग्लादेश में खेले जा रहे महिला एशिया कप में भारतीय टीम का यह तीसरा मुक़ाबला था. इसके पहले भारतीय टीम ने दोनों ही मैच अपने नाम किए हैं.
- भाजपाइयों की बुनियादी सोच सामंतवादी, भाजपा के अंदर पदनाम भले किसी दलित-पिछड़े को मिल जाए पर ‘पदमान’ कभी नहीं मिलता: अखिलेश यादव - April 21, 2025
- Agra News: जहरीले लड्डू खिलाकर मां ने ही की थी बेटे और बहू की हत्या, साजिश में शामिल थे दोनो बेटे और बड़ी बहू, पुलिस ने किया खुलासा - April 21, 2025
- Agra News: बड़ा हादसा टला, हवा में अनियंत्रित हुआ पैराशूट, हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा जवान, खेत में की लैंडिंग - April 21, 2025