Agra, Uttar Pradesh, India. श्री धर्मवीर प्रजापति जब से उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री बने हैं, तब से मेरी नाक में दम हो गया है। रोजाना एक दर्जन से अधिक लोगों को फोन मेरे मोबाइल नम्बर 9412652233 और 8279625939 पर आते हैं। मैं मना करता हूँ तो मेरे पुत्र रजत प्रताप सिंह के मोबाइल नम्बर 9411626345 पर फोन आता है। अब मंत्री जी को अपने नम्बर सार्वजनिक कर देने चाहिए। उनके समाज के लोग खासे पीड़ित हैं। इनमें अधिकांश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं।
फोन करने वाले किस तरह से बात करते हैं, उसकी एक बानगी देखिए-
‘माननीय धर्मवीर प्रजापति जी बोल रहे हैं, मैं इलाहाबाद से सुनील प्रजापति बोल रहा हूँ। मेरे खेत पर ठाकुरों ने कब्जा कर लिया है। उसे छुड़वाइए।’
‘अरे भाई ये मंत्री जी का नम्बर नहीं है।’
‘मंत्री जी से बात कराओ, वे हमारे समाज के हैं।’
‘तुम क्या मंत्री के पीए बोल रहे हो। अगर बात नहीं कराओगे तो शिकायत कर दूंगा, नौकरी चली जाएगी।
हां, ठीक है, शिकायत कर दो।’
‘मैं बहराइच से भाजपा नेता बोल रहा हूँ। तुम मुझे जानते नहीं हो।’
‘हां, भाई नहीं जानता हूँ।’
फिर मुझे ही फोन काटना पड़ता है।
इसके बाद दूसरे नम्बर से फोन मिलाया जाता है। फिर से वही वार्तालाप, वही कहानी।
मैंने इस बारे में धर्मवीर प्रजापति को होटल भावना क्लार्क्स इन में आयोजित एक पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम में दी थी। उन्हें पूरा प्रकरण बताया। उन्होंने अपने वे मोबाइल नम्बर कार्यकर्ताओं को नहीं दिए हैं, जिन पर बात हो सकती है। मेरा आग्रह है कि वे अपने मोबाइल नम्बर सार्वजनिक करें ताकि भाजपा के प्रजापति समाज के कार्यकर्ता परेशान न हों।
यह खबर लिखते समय भी सुल्तानपुर से से फोन आया। फोन करने वाले अधिकांशतः पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग होते हैं। सबकी एक ही शिकायत की प्रजापति होने के नाते उन्हें दबाया जा रहा है। मैं किसी की भी मोबाइल रिकॉर्ड नहीं करता हूँ, इसलिए बातचीत का कोई प्रमाण भी नहीं दे सकता हूँ।
- Agra News: अर्हम शक्ति ध्यान योग शिविर सम्पन्न, साधना और सकारात्मक ऊर्जा से साधकों ने पाया मानसिक संतुलन - December 31, 2025
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025