केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने गांधी जयंती के मौके पर कहा कि भारत का इतिहास ऐसा नहीं है कि हमने कभी किसी को दबाने की कोशिश की हो.
अहमदाबाद में आज का राष्ट्रवाद और महात्मा गांधी के राष्ट्रवाद के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “अगर आप दुनिया में शांति स्थापित करने में भूमिका निभाना चाहते हैं तो पहले आप को खुद मजबूत होना होगा. उस एकता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रवाद बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.”
पॉपुलर फ़्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध और आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की पीएफआई की मांग को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘भारत के विभाजन को लेकर भी सवाल होते हैं. लेकिन हम वो भूल गए. हम भूलना नहीं चाहते लेकिन हम भूल गए. क्योंकि हम अपने निर्माण में लगना चाहते हैं. पर आपका पड़ोसी आपको भूलने नहीं देता.”
“कश्मीर में रोज़ आतंकवादी आते हैं और कहते हैं अनफिनिश्ड एजेंडा ऑफ़ पार्टीशन. तो ये आज का नहीं है. ये बहुत पुरानी बीमारी है. आप को अपनी ताक़त इतनी पैदा करनी है कि बीमारियों से लड़ सकें, किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं, अपनी सुरक्षा के लिए.’’
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025
- Agra News: अवैध वसूली का विरोध करने पर दबंगों ने ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार - April 18, 2025