रक्षाबंधन कब है। बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी कब बाँध सकती हैं। इन प्रश्नों का उत्तर हर कई जानना चाहता है। सावन (श्रावण पूर्णिमा) को लेकर भ्रम की स्थिति है। सावन 11 अगस्त को है या 12 अगस्त को, यह प्रश्न हर कोई पूछ रहा है। हिन्दू पंचांग में श्रावण पूर्णिमा 11 अगस्त और 12 अगस्त दोनों तारीखों में दिखाई जा रही है। ऐसी स्थिति में हर कोई जानना चाह रहा है कि राखी किस दिन बांधी जाए।
इस शंका का निवारण किया है श्रीमनकामेश्वर मंदिर आगरा के श्रीमंहत योगेश पुरी ने की। उन्होंने बताया कि सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू हो रही है, जो 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक रहेगी। सावन पूर्णिमा शुरू होते है भद्रा भी लग जा रही है, जो 11 अगस्त को रात 8 बजकर 35 मिनट तक रहेगी। शास्त्रों का मत है कि भद्रा काल में राखी का त्योहार नहीं मनाना चाहिए। बहुत जरूरी होने पर भद्र पुच्छ के समय राखी का त्योहार मना सकते हैं। ऐसे में अगले दिन यानी 12 अगस्त को भद्रा भी नहीं रहेगा और उदया तिथि के अनुसार पूरे दिन पूर्णिमा तिथि का मान रहेगा। इसलिए 12 अगस्त को राखी का त्योहार सभी के लिए शुभ रहेगा।
श्रीमंहत योगेश पुरी ने बताया कि रक्षा बंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 12 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक आयुष्मान योग रहेगा, जिसमें बहनों भाई को दीर्घायु का आशीर्वाद देंगी तो यह अधिक फलदायी होगा। अपराह्न 2 बजे के बाद इस दिन सौभाग्य योग लग जाएगा। इस दिन सुबह से रवियोग भी उपस्थित रहेगा। इसलिए 12 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाना सभी तरह से मंगलकारी रहेगा। अंतः श्रावण मास अनुष्ठान की पूर्णता भी श्रीमनकामेश्वर मठ में 12 अगस्त को ही होगी।
- कंगना रनौत के खिलाफ किसानों के अपमान व राष्ट्रद्रोह मामले में रिवीजन याचिका स्वीकार, 29 नवम्बर को पुनः सुनवाई - November 12, 2025
- Agra News: ताजमहल के पास सक्रिय टूरिस्ट ठगी गैंग का भंडाफोड़, 7 शातिर गिरफ्तार - November 12, 2025
- Agra News: अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 9 वाहन जब्त, 79 पर चालान - November 12, 2025