नववर्ष से पहले बदलेगा मौसम: यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और कोहरे की चेतावनी

REGIONAL

उत्तर भारत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर लगातार बना हुआ है। रविवार को कई शहरों में दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए और सोमवार को भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहा। आने वाले दिनों में ठंड से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे लोगों के लिए मौसम की चेतावनी परेशानी बढ़ा सकती है।

नए साल से पहले बारिश की दस्तक

मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के अंतिम दिनों और जनवरी की शुरुआत में कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 31 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 के बीच बारिश हो सकती है। इससे नए साल की आउटडोर प्लानिंग प्रभावित होने के आसार हैं।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के संकेत

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 29 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक इन क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी के भी आसार बने हुए हैं, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

पश्चिम यूपी में कोहरे का अलर्ट

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में 29 दिसंबर को शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है। हालांकि इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।

लखनऊ में कैसा रहेगा नए साल का मौसम

राजधानी लखनऊ में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बारिश की संभावना बेहद कम है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 31 दिसंबर को आसमान साफ रह सकता है। इस दिन न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

पहले दिन हल्की धूप की उम्मीद

1 जनवरी 2026 को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इस दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है और हल्की धूप खिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh