इंजीनियर किशोरी सिंह राजपूत

हमें गर्व है कि लोधी जाति में जन्म लियाः इंजीनियर किशोरी सिंह राजपूत

लेख

भारत वर्ष में प्रत्येक समाज अपने स्वजातीय बन्धुओं को एकत्रित करने तथा समाज के महापुरुषों के विषय में जानकारियाँ देने एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए कोई न कोई स्वजातीय संगठन की स्थापना करता है। लोधी समाज में भी अनेक संगठन हैं, जो कि समाज सुधार पर कार्य कर रहे हैं। जिनमें एक लोधी क्षत्रिय इम्प्लाईज एसोसिएशन (लक्ष्य) आगरा भी है। लक्ष्य एक ऐसा संगठन है, जिसमें केवल लोधी समाज के केन्द्र/राज्य सरकारों अथवा किसी भी अन्य संस्था में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी इसके सदस्य हो सकते हैं। दूसरे रूप में कहें तो यह संगठन समाज के चिंतनशील व्यक्तियों का संगठन है। उत्तर प्रदेश में इस संगठन की स्थापना वर्ष 1987 में अलीगढ़ में की गयी थी। हमारा सौभाग्य है कि आज लक्ष्य आगरा के संरक्षक इंजीनियर रतिराम वर्मा जी इस लक्ष्य के संस्थापक सदस्य हैं, जिनकी प्रेरणा एवं आशीर्वाद से आज लक्ष्य आगरा समाज की सेवा में तत्पर है तथा इस पत्रिका का विमोचन कर रहा है।

 

लोधी समाज के गौरव महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधी जी, परमपूज्य त्यागमूर्ति स्वामी ब्रह्मानन्द जी महाराज, शहीद गुलाब सिंह जी लोधी के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री स्व० श्री कल्याण सिंह जी है। हम सभी को गर्व है कि हमने इस जाति में जन्म लिया है।

 

वर्तमान कार्यकारिणी के गठन हेतु एक बैठक माह जनवरी, 2020 में पंचरतन पैलेस मैरिज होम, वायु विहार रोड, आगरा पर हुई थी, जिसमें लक्ष्य परिवार ने मुझे इस संगठन के अध्यक्ष का दायित्व सौंपा। संगठन की आगामी बैठक होने से पूर्व ही विश्व में एक महामारी (कोविड- 19/कोरोना) ने जन्म लिया, जिसने सम्पूर्ण विश्व को हिला के रख दिया और इस महामारी ने हमारे लक्ष्य परिवार के भी कई सदस्यों को हमसे छीन लिया। आज लक्ष्य परिवार ऐसे सभी स्वयंसेवक जो इस महामारी के कारण काल कवलित हुए, अथवा किसी भी स्वयं सेवक के परिवार का कोई भी सदस्य इस महामारी से चिरनिद्रा में लीन हुए उन्हें हम अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हैं।

 

कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने पर धीरे-धीरे वातावरण सामान्य होने लगा और लक्ष्य की गतिविधियाँ भी सामान्य होने लगीं। प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को पूर्व निर्धारित बैठक प्रारम्भ हुई जो निरन्तर हो रही है। समय-समय पर बैठक में लिए गये निर्णयों के अनुसार नवोदय विद्यालयों में प्रवेश हेतु जनपद में तीन स्थानों पर निशुल्क कोचिंग प्रारम्भ की गयी और लक्ष्य परिवार काफी हद तक समाज एवं बच्चों में जागरूकता लाने में सफल भी रहा है। इस कार्य में हमारे विशेष सहयोगी इ० तेज सिंह जी रहे जिन्हें मैं लक्ष्य परिवार की तरफ से बधाई देता हूँ तथा आभार प्रकट करता हूँ।

लक्ष्य संदेश पत्रिका
लक्ष्य संदेश पत्रिका लोधी समाज के गण्यमान्य।

आगरा लक्ष्य द्वारा एक लक्ष्य हॉस्टल का शुभारम्भ अवधपुरी, गोपाल जी गार्डन के सामने प्रारम्भ किया गया है। हॉस्टल में सभी सुविधाओं सहित 10 बेड हैं, होस्टल में लाइब्रेरी, किचिन आदि की भी व्यवस्था है। हॉस्टल हेतु भवन इं० देवी सिंह जी सेक्सन इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे ने उपलब्ध कराया है। इसी भवन में लक्ष्य की मासिक बैठक भी होती है। भवन उपलब्ध कराने हेतु इं० देवी सिंह जी कोषाध्यक्ष लक्ष्य आगरा का लक्ष्य परिवार बहुत-बहुत धन्यवाद आभार एवं वन्दन करता है।

 

लक्ष्य हॉस्टल से पूर्व लक्ष्य की सभी मासिक बैठकें पंच रतन पैलेस मैरिज होम, वायु विहार मार्ग पर होती थीं, इस पैलेस के मैनेजिंग डायरेक्टर लक्ष्य परिवार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र राजपूत हैं, जो इस पैलेस को लक्ष्य के प्रत्येक कार्यक्रम हेतु निशुल्क उपलब्ध कराते हैं। विगत जून माह, 2022 में लक्ष्य परिवार का पारिवारिक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें समस्त व्यवस्थाएँ श्री सुरेश चन्द्र जो एवं श्री धीरज सिंह जी महामंत्री लक्ष्य द्वारा की गयी थीं। लक्ष्य परिवार आगरा की तरफ से मैं श्री सुरेश चन्द्र राजपूत वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद देता हूँ।

 

लक्ष्य आगरा के समस्त कार्यक्रम चाहें वे बैठकें हो या अन्य कोई कार्यक्रम जैसे नवोदय कोचिंग का निरीक्षण, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सहायता उपलब्ध कराना, नवोदय कोचिंग में स्टेशनरी उपलब्ध कराना, ब्लड बैंक से सम्पर्क कर ब्लड डोनेट कराना, पारिवारिक मिलन कार्यक्रम की व्यवस्था, पत्रक छपवाना, तस्वीर बनवाना, आदि सभी कार्य श्री धीरज सिंह राजपूत महामंत्री लक्ष्य द्वारा अत्यन्त शालीनता एवं समयबद्ध किये गये। ऐसे कर्मठ महामंत्री का हृदय की गहराइयों से अभिनन्दन, वन्दन करता हूँ। पत्रिका के छपवाने में श्री सतीश चन्द्र राजपूत उपाध्यक्ष एवं श्री धीरज सिंह जी का विशेष योगदान रहा है। मैं इन दोनों स्वयं सेवकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ।

लोधी राजपूत समाज
लक्ष्य संदेश पत्रिका का लोकार्पण

लक्ष्य परिवार आगरा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने तथा पत्रिका प्रकाशन हेतु आवश्यक विज्ञापन प्राप्त करने में विशेष सहयोग करने के लिए श्री रतिराम वर्मा, श्री कमल सिंह लोधी, ई० एम०पी० सिंह, श्री नरेन्द्र सिंह जी, श्री सुरेश चन्द्र जी इं० मुनवीर सिंह जी, इं० तेज सिंह जी, श्री सोबरन सिंह, श्रीमती मीना राजपूत, श्री महावीर सिंह जी (फतेहपुर सीकरी) एवं श्री आर0डी0 नरवरिया जी का विशेष सहयोग रहा। इसके साथ ही श्री अजीत सिंह शिक्षक प्रा०पा० बुरहरा, खेरागढ़ द्वारा लक्ष्य के नये सदस्य बनाने में उत्तम भूमिका निभाई। मैं लक्ष्य परिवार की ओर से आप सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूँ।

 

पत्रिका को भव्य एवं प्रगतिशील बनाने तथा समाज में पहचान बनाने के लिए जिन महानुभावों ने विज्ञापन दिये विशेषकर श्री प्रमोद कुमार मोदी (लोटस बैडिंग पोइन्ट), श्री वैभव सिंह (प्रबन्ध निदेशक, बाईब्रेण्ट एकेडमी), श्री पृथ्वीराज लोधी (चेयरमैन अवन्ती बाई ग्रुप ऑफ एजुकेशन), श्री हीरालाल सिंह राजपूत (प्रो0 मंयक राजपूत एसोसिएट्स प्रा०लि०) एवं इं० आर०पी० सिंह जी (सेवानिवृत्त सहायक अभियन्ता, लो०नि०वि०) एवं श्री राजीव राजपूत व श्री रजत राजपूत पुत्रगण स्व० श्री मुलायम सिंह जी राजपूत (राजपूत रिसार्ट एवं फ्यूल पोइन्ट) आदि रहे। मैं उन सभी का धन्यवाद आभार प्रकट करता हूँ। इस पत्रिका हेतु समाज के जिन चिंतनशील व्यक्तित्व एवं हस्तियों द्वारा अपना शुभकामना संदेश प्रेषित किया है उन सभी माननीयों का अभिनन्दन एवं वन्दन करता हूँ।

 

आगरा जनपद में लक्ष्य की विधिवत शुरूआत वर्ष 2015 में इं0 रतिराम वर्मा जी के प्रयासों से हुई। शुरू में संस्था के संरक्षक श्री रतिराम वर्मा जी को बनाया गया तथा उनके संरक्षण में कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें डा0 के0बी0 वर्मा जी को अध्यक्ष, श्री कमल सिंह लोधी जी को महामंत्री एवं डॉ० आर०एल० राजपूत जी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। श्री कमल सिंह लोधी एवं डॉ० आर०एल० राजपूत जी के प्रयासों से लक्ष्य आगरा प्रदेश में ही नहीं भारतवर्ष में एक पहचान बना और आगरा लक्ष्य से प्रेरणा लेकर समाज के सर्वोच्च पद पर आसीन अधिकारियों ने इस लक्ष्य को पूरे देश में प्रसारित करने का कार्य प्रारम्भ किया, जिसमें शुरूआत में श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह जी (आई०ए०एस०), श्री अमर पाल सिंह जी (आईआरएएस०), डॉ० बनवारी लाल वर्मा जी (आई० आर०एस०) एवं श्री लोकेश लिल्हारे जी (आई०आर०एस० ) आदि चिंतनशील अधिकारियों ने समाज के अध्ययनशील छात्रों/छात्राओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का संकल्प लिया। आप सभी अधिकारियों के प्रयासों से देश के विभिन्न प्रदेशों एवं जनपदों में कार्यक्रम आयोजित होने लगे तथा इन अभी अधिकारियों द्वारा उपस्थित स्वजातीय बन्धुओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं समाज से कुरीतियों को दूर करने हेतु दिशा निर्देश देने का कार्य प्रारम्भ किया, जो वर्तमान में भी निरन्तर प्रयासरत है।

लोधी समाज
लोधी समाज की हस्तियां

वर्तमान में लक्ष्य के अतिरिक्त लक्ष्य इन्टलेक्चुअल, आलोक, लोधी महासभा आदि विभिन्न संगठन समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने एवं समाज से कुरीतियों को दूर करने हेतु कार्यरत हैं। सभी संगठनों का लगभग उद्देश्य समान होने के बावजूद भी उच्च पदस्थ अधिकारियों में वैचारिक मतभेद के कारण उपरोक्त पृथक-पृथक संगठन कार्यरत हैं। जब हम सभी का उद्देश्य एक ही है तो अलग-अलग संगठन बनाने का औचित्व समझ से परे हैं। हम चाहेंगे कि समाज के अग्रणी, चिंतनशील, उच्च पदस्थ अधिकारी आपस में बैठक कर चिंतन करें और अपने विचारों में एकरूपता लाकर एक साथ मिलकर समाज उत्थान एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु हम सभी का मार्ग दर्शन करें।

 

हम सभी जानते हैं कि केन्द्र/राज्य सरकार, अर्द्ध सरकारी विभागों, निकायों, निगमों, शिक्षा संस्थानों एवं उपक्रमों में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों में अनुभवों का भण्डार है। हम सभी एक साथ मिलकर अपने अनुभवों से अपने समाज का रचनात्मक विकास करने के विषय में सोच सकते हैं। आपका अनुभव जाति, समाज एवं अन्य क्षेत्र में अमूल्य निधि बनकर लोगों का मार्ग-दर्शन कर सकता है। आइए हम सब मिलकर स्थानीय प्रतिस्पर्धा, प्रतिशोध एवं पूर्व द्वेष की बुराईयों से दूर रहकर आपसी मनमुटाव को भुलाकर जातीय रिश्तों की नई खुशबू से समाज सुधार का एक नया स्वरूप प्रदान करने के लिए संकल्प लें।

लक्ष्य संदेश पत्रिका
लक्ष्य संदेश पत्रिका

अन्त में मैं पूरे लक्ष्य परिवार की ओर माँ अवन्ती बाई लोधी, स्वामी ब्रह्मानन्द जी एवं शहीद गुलाब सिंह जी के चरणों में नमन करते हुए लक्ष्य परिवार के जो सदस्य किसी भी कारण चिर निद्रा में लीन हुए हैं, उन्हें पुनः श्रृद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।

 

जय लक्ष्य, विजय लक्ष्य, जय लोधेश्वर !

 

इंजीनियर किशोरी सिंह राजपूत

अध्यक्ष, लक्ष्य, आगरा

मो.  8445596955. 9412259207

 

Dr. Bhanu Pratap Singh