Agra, Uttar Pradesh, India. शास्त्रीपुरम कॉलोनी के ए ब्लॉक में एक बार फिर से भीषण जलभराव हो गया है। घरों में पानी घुस गया है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। शास्त्रीपुरम ए ब्लॉक पानी की टंकी के पास, मुख्य मार्ग, टीयर्स मंद बुद्ध संस्थान, हर जगह पानी-पानी है। लोग गुस्से में हैं।
कई साल से शास्त्रीपुरम निवासी इस समस्या से जूझ रहे हैं। आगरा विकास प्राधिकरण और नगर निगम अधिकारी एक-दूसरे पर समस्या के निदान की बात डाल देते हैं। यह हाल तब है जबकि यहां आगरा के महापौर नवीन जैन का निवास है।
मुन्नालाल राजपूत ने बताया कि शास्त्रीपुरम के नाले के बाईपास के नाले से मिलान की बात जुलाई माह में कही गई थी। सिर्फ बात हुई, काम आज तक नहीं हुआ है। जयप्रकाश चाहर ने बताया कि रुद्राक्ष पार्क वाले इलाके में ऐसा लगता है बाढ़ आ गई है। अजय सिकरवार का कहना है कि अब सामूहिक धरना देने का वक्त आ गया है। जलभराव के कारण बीमारियां भी पनपती हैं। नगर निगम तो नरक निगम साबित हो रहा है।
शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति की मंजू वार्ष्णेय पार्षद (अध्यक्ष), डॉ. भानु प्रताप सिंह (सचिव), देवेन्द्र सिंह परमार (कोषाध्यक्ष), दाऊदयाल गुप्ता (उपाध्यक्ष), डॉ. रवीन्द्र सिंह शर्मा (उपाध्यक्ष), भजनलाल प्रधान (उपाध्यक्ष), किशन सिंह चाहर (उपाध्यक्ष), राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव), सुनील शर्मा (संगठन सचिव), जयप्रकाश चाहर (सह संगठन सचिव), डॉ. लाखन सिंह (सह सचिव), कमलेश जाटव पार्षद (विशेष आमंत्रित सदस्य), आदित्य गौतम (का. सदस्य), मनोज शर्मा (का. सदस्य), वीरेन्द्र वार्ष्णेय (का. सदस्य), अभयपाल सिंह (का. सदस्य), डॉ. पवन कुमार (का. सदस्य), हर्ष आसनानी (का. सदस्य), बुद्धि सिंह (का. सदस्य), मुन्नालाल राजपूत (का. सदस्य), मुकेश गोयल मुकेश ज्वैलर्स (का. सदस्य), देवेश राघव (का. सदस्य), डीसी शर्मा (का. सदस्य), अजय सिकरवार आदि ने कहा है कि अगर शास्त्रीपुरम में यही स्थिति रही तो अधिकारियों की नींद हराम की जाएगी।
- मुंबई के फोर बंगले गुरुद्वारा में दिखेगी सेवा और श्रद्धा की जुगलबंदी - October 26, 2025
- द वर्निंग बस- आखिर हादसों पर मौन क्यों…??? - October 26, 2025
- Agra News: मुकुट पूजन और गणेश जी की सवारी के साथ आगरा के ऐतिहासिक श्री कृष्ण लीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ - October 26, 2025