आरएसएस के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख प्रदीप जोशी पहुंचे डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा एवं डॉ. जयदीप मल्होत्रा के आवास पर
Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख प्रदीप जोशी का कहना है कि भारत की संस्कृति को निकटता से जानना जरूरी है। इसके लिए नागरिकों को नार्थ-ईस्ट (उत्तर पूर्व भारत) एवं अंडमान निकोबार ज़रूर जाना चाहिए। उत्तर पूर्व भारत में अरुणाचल, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम राज्य आते हैं।

श्री जोशी रेनबो हॉस्पिटल के प्रमुख और देश के जाने-माने स्त्री रोग विशेषज्ञ दंपति डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा एवं डॉ. जयदीप मल्होत्रा के एमजी रोड स्थित निवास पर नगर के गणमान्य लोगों से चर्चा कर रहे थे। डॉ आर.एम मल्होत्रा ने अपनी पुस्तक “Food For Thought” अतिथियों को भेंट की। लीडर्स आगरा के अध्यक्ष डॉ. पार्थसारथी शर्मा द्वारा 25 वर्ष में होम्योपैथिक के क्षेत्र में 15 लाख मरीज देखने की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, लीडर्स आगरा के महामंत्री, भाजपा नता एवं पूर्व पार्षद सुनील जैन ने प्रदीप जी जोशी को शॉल ओढ़ाकर स्मानित किया।

आरएसएस के ब्रज प्रान्त विशेष संपर्क प्रमुख अशोक कुलश्रेष्ठ, विभाग संपर्क प्रमुख श्री संजीव माहेश्वरी, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा एवं डॉ जयदीप मल्होत्रा को लीडर्स आगरा की ओर से इलाइची की माला पहनाई गई। सुनील जैन ने प्रदीप जोशी को राम नाम पट्टिका पहना कर विदाई दी।
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025