fatehpur sikri

Viral Video विश्व धरोहर सप्ताह के साथ फतेहपुर सीकरी के शेख सलीम चिश्ती दरगाह परिसर में अवैध दुकानें सजना शुरू, सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ठेंगा

EXCLUSIVE

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विश्व सप्ताह धरोहर सप्ताह 19 से 25 नवम्बर तक मना रहा है। इसके अंतर्गत हर किसी को धरोहरों के प्रति संवेदनशील बनाया जाता है। इसके बाद भी विश्वदाय स्मारक फतेहपुर सीकरी के शेख सलीम चिश्ती दरगाह परिसर में चादर और फूलमाला की दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं। फतेहपुर सीकरी स्मारक आगरा शहर से 40 किलोमीटर दूर है। लपकों का तो वहां हर समय आंतक रहता है।

प्रशासन की सख्त मनाही के बावजूद दरगाह परिसर में अवैध दुकान धड़ल्ले से सज रही है। अवैध दुकान संचालक पर्यटकों को आस्था का हवाला देकर हजारों रुपए की वसूली को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुरातत्व अधिकारी व कर्मचारी पुलिस व स्थानीय प्रशासन आंखें मूंदे हैं। पुरातत्व अधिकारी कभी-कभी कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करते हैं। ऐसे ही अवैध रूप से सज रही दुकानों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दरगाह परिसर के अंदर एक नहीं, चादरों व फूल माला की कई दुकानें अवैध रूप से सज रही हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार स्मारकों के भीतर व बाहर किसी भी प्रकार की दुकान व व्यावसायिक गतिविधियां प्रतिबंधित है। इसके बावजूद दुकानें धड़ल्ले से सज रही हैं।

देसी- विदेशी सैलानियों को आस्था के नाम पर हजारों रुपए की ठगी को अंजाम ऐसी ही दुकानों से दिया जाता रहा है। ठगी का शिकार होने के बाद सैलानी कई बार लिखित शिकायत दे चुके हैं। इन शिकायतों पर स्थानीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी कुंडली मारकर बैठे हैं।

देखें वायरल वीडियो

Dr. Bhanu Pratap Singh