‘ऑस्कर 2024′ की रेस में विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’, 265 फिल्में दावेदार

ENTERTAINMENT

दुनिया के बेस्ट फिल्म अवॉर्ड्स में से एक अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ‘ऑस्कर 2024′ को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस अवॉर्ड्स के लिए विनर की रेस में जो फिल्में शामिल हैं उन्हें भारत की तरफ से कई फिल्में हैं जिसमें से एक विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ भी है। ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए जो 265 फिल्में दावेदार हैं उनमें विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ के अलावा हिना खान की ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ और मलयालम स्टार और प्रोड्यूसर टोविनो थॉमस की फिल्म ‘2018’ भी शामिल हैं।

जी हां, इस वक्त ऑस्कर के लिए 265 फिल्मों की रेस नें भारत की ओर से तीन फिल्मों ’12वीं फेल’, ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ और ‘2018’ ने अपनी मजबूत जगह बना ली है। इन 265 फिल्मों की लिस्ट ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ ने शेयर की है। प्रतिष्ठित ऑस्कर के नॉमिनेशंस की दौड़ में शामिल ये भारतीय फिल्में काफी मजबूत दिख रही हैं जहां इन फिल्मों का कॉम्पिटिशन ‘ओपेनहाइमर,’ ‘बार्बी,’ और ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ जैसी तगड़ी हॉलीवुड फिल्मों से है। बता दें कि इन फिल्मों ने गोल्डन ग्लोब्स और क्रिटिक्स इस अवार्ड्स सहित हाल के पुरस्कार समारोहों में पहले ही जबरदस्त सफलता हासिल कर ली है।

हिना खान ने कहा, ये हमारी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि

इस शानदार खबर पर हिना खान ने रिएक्शन देते हुए कहा है कि वोटिंग के आधार पर इस फिल्म का ऑस्कर के लिए चुना जाना अपने आपमें बड़ी उपलब्धि है। इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए हिना खान ने कहा,’ओपेनहाइमर और बार्बी जैसी फिल्मों के साथ इस लिस्ट में शामिल होना हमारी फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह पूरी टीम के लिए गर्व का पल है।’

ऑस्कर के नॉमिनेशन लिस्ट से अभी ये फिल्में हैं दूर

हालांकि, यहां बता दें कि सबमिशन की लिस्ट में शामिल होने का मतलब ये नहीं है कि कोई फिल्म नॉमिनेशन लिस्ट के भी योग्य है, लेकिन हिना खान खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘हम सभी बहुत खुश हैं, क्योंकि इस फिल्म को बेस्ट बनाने में बहुत मेहनत की गई है।’

क्या है ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ की कहानी

बता दें कि ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ एक पर्वतारोही की कहानी है जो 1,000 फीट की चट्टान से गिर जाता है और एक ऐसी घाटी में पहुंच जाता है जहां केवल अंधे लोग रहते हैं। इस फिल्म के कलाकारों में हिना खान, शोएब निकश शाह, अनुष्का सेन, नमिता लाल, प्रद्युम्न सिंह, मॉल इनामुलहक और जितेंद्र राय जैसे कलाकार शामिल हैं। ये फिल्म पिछले साल अक्टूबर में अमेरिका के 13 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

12वीं फेल’ की कहानी हर दिल पर कर रही राज

इसके अलावा ’12वीं फेल’ एक रियल स्टोरी बेस्ड फिल्म है। इसमें आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की कहानी दिखाई गई है कि कैसे चंबल के एक गांव में रहने वाला लड़का जो एक बार 12वीं में फेल हो गया था, आईपीएस बन जाता है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आए हैं।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh