क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रकरण में संयुक्त शिक्षा निदेशक से वार्ता, कार्यवाही का आश्वासन
Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० देवी सिंह नरवार ने बताया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक दो (बालिका शिक्षा) आगरा के आदेश दिनांक 31 मार्च 2023 के आदेश की अवहेलना करते हुए कॉलेज प्रबंधतंत्र द्वारा क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज, आगरा में कनिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती जोयस साइलस को कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य का प्रभार सौंप दिया है। उनसे कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्य कराया जा रहा है जो इण्टरमीडिएट एजुकेशन एक्ट 1921 के अध्याय 2 के विनियम 2 (3) का खुला उल्लंघन है।
डॉ० नरवार ने बताया है कि अल्पसंख्यक विद्यालयों पर इण्टरमीडिएट एजुकेशन एक्ट 1921 के सभी प्रावधान यथावत लागू होते है। डॉ० नरवार ने बताया है कि एक्ट के सुसंगत प्रावधानों में स्पष्ट व्यवस्था है कि जहाँ प्रबंधतंत्र ज्येष्ठतम प्रवक्ता को तदर्थ रूप से पदोन्नति करने में विफल रहे. वहां निरीक्षक ऐसे प्रवक्ता की पदोन्नति आदेश स्वयं जारी करेगा एवं सम्बन्धित वरिष्ठतम प्रवक्ता ऐसे आदेश के अनुसरण में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद का कार्यभार ग्रहण करेगा।
इस विषय में आज दिनांक 2 अप्रैल को डॉ० नरवार ने दूरभाष पर संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा डॉ० आर० पी० शर्मा से वार्ता की और आपत्ति दर्ज करायी कि कॉलेज की वरिष्ठतम प्रवक्ता की उपेक्षा कर कनिष्ठ को प्रधानाचार्य के पद का कार्यभार सौंप दिया है। कॉलेज प्रबंधतंत्र के निरंकुश और एक्ट विरोधी कृत्य पर रोक लगायी जाय और वरिष्ठतम प्रवक्ता को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार सौंपा जाय।
इसी क्रम में डॉ० आर० पी० शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक दो को एक्ट के प्रावधानों के तहत वरिष्ठतम प्रवक्ता को कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्ति करने का निर्देश आदेश जारी करने का आश्वाशन दिया।
ज्ञात हो कि जिला विद्यालय निरीक्षक दो (बालिका शिक्षा) ने सगीर फातिमा गर्ल्स इण्टर कॉलेज, केदारनाथ सेक्सरिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज, कीन विक्टोरिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज तथा सेंट जोसफ गर्ल्स इण्टर कॉलेज को प्रबंधकों को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि वे रिक्त प्रधानाचार्य के पद पर कॉलेज की वरिष्ठतम प्रवक्ताओं को प्रधानाचार्य के पद का प्रभार सौंप कर उनकी वरिष्ठता क्रमांक व मोबाइल नम्बर तत्काल उपलब्ध कराएं।
- राधे-राधे के जयकारों से गूँजा आगरा का बल्केश्वर क्षेत्र, 3100+ माता-बहनों ने मंगल कलश यात्रा में शामिल होकर लिया पुण्य-लाभ - August 21, 2025
- YURIWOORI: Premium Korean Skincare Now in India - August 21, 2025
- नोरा फतेही जैसी दिखे बीवी, इसलिए 3-3 घंटे एक्सरसाइज करने को मजबूर करता है पति, मामला पहुंचा थाने - August 21, 2025