पंचकर्मा के लिए मेडिकल कॉलेज में दो हजार रुपये का रूम
शरीर की सर्विस के लिए नियमित कराना चाहिए पंचकर्मा
हर्बल गार्डन देखकर अत्यधिक प्रभावित हुए बड़े दिनेश जी
Agra, Uttar Pradesh, India. विश्व हिन्दू पषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश चंद्र (बड़े दिनेश जी) ने नेमिनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, कुबेरपुर, आगरा का भ्रमण किया। इसका विशाल भवन देखकर रोमांचित हो गए। हर्बल गार्डन देखकर प्रभावित हुए। उन्होंने पंचकर्मा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी की। यह भी कहा कि यहां रहकर शीघ्र ही पंचकर्मा कराएंगे। साथ ही अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
विशेषज्ञों की देखरेख में किया जाता है पंचकर्मा
नेमिनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, कुबेरपुर, आगरा के चेयरमैन डॉ. प्रदीप गुप्ता से पूछा कि कॉलेज में कितने कमरे हैं तो उन्हें बताया कि कुल 36 रूम हैं। एक रूम का चार्ज 2000 रुपये से शुरुआत है। दिनेश जी ने आयुर्वेदाचार्य डॉ. एनपी दुबे से पंचकर्मा के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि विशेषज्ञों की देखरेख में पंचकर्मा किया जाता है। इसके अच्छे परिणाम हैं। जो लोग स्वस्थ हैं, उन्हें भी पंचकर्मा कराना चाहिए। इससे शरीर की सर्विस हो जाती है। जिस तरह से हम अपने वाहन की नियत समय पर सर्विस कराते हैं, उसी प्रकार शरीर की सर्विस के लिए पंचकर्मा है। चेयरमैन डॉ. प्रदीप गुप्ता ने अवगत कराया कि विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री विज्ञानंद महाराज ने यहां आठ दिन पंचकर्मा से इलाज कराया और पूर्ण स्वस्थ होकर गए हैं। यहां पंचकर्मा की समस्त सुविधाएं हैं। हर रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक हैं।
हर्बल गार्डन
दिनेश जी को हर्बल गार्डन का भ्रमण कराया गया। उन्हें बताया गया कि अधिकांश औषधीय पौधे यहां उगाए जाते हैं। उन्हें नक्षत्र वाटिका लगाने का सुझाव दिया। हर्बल वाटिका की देखरेख के लिए पांच कर्मचारी तैनात हैं। भविष्य में योजना है कि सामान्य आयुर्वेदिक दवाइयां हर्बल वाटिका में उगाए गए औषधीय पौधों से यहीं पर तैयार की जाएं। दिनेश जी ने इस विचार की सराहना की।
कोरोना आपदा में सेवा
दिनेश जी ने होम्योपैथी और कोरोना के बारे में जानकारी की। चेयरमैनडॉ. प्रदीप गुप्ता ने दिनेश जी को बताया कि कोरोना काल में हमने आपदा को सेवा के रूप में लिया। सभी निजी अस्पताल प्रतिदिन 40-50 हजार रुपये में एक बेड दे रहे थे, हमने 3 हजार रुपये तक में रूम दिया। इस राशि में दो बार जलपान, दो बार भोजन, डॉक्टर की फीस और दवा खर्च भी शामिल है। रोगी के साथ रहने वाले तीमारदारों को भी कोरोना से बचाव की दवा की और एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं हुआ।
कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की दवा
डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पिछली कोरोना लहर में नेमिनाथ हॉस्पिटल ने ढाई लाख लोगों को कोरोना से बचाव की दवा का वितरण किया था। इस बार पांच लाख लोगों को तीसरी लहर से बचाव की दवा का वितरण शुरू कर दिया गया है। यह दवा नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, कुबेरपुर, आगरा या 44, नेहरू नगर (नेहरू नगर पार्क के पास) आगरा से प्राप्त की जा सकती है। एक आधार कार्ड पर दवा की एक बोतल दी जाएगी। नेहरू नगर में नेमिनाथ ने शहर के लोगों के लिए ओपीडी शुरू की है।
समाजसेवा में अग्रणी हैं डॉ. प्रदीप गुप्ता
बजरंग दल के प्रांत संयोजक राकेश त्यागी ने बताया कि पिछली बार हमने 20 हजार लोगों को कोरोना से बचाव की दवा का वितरण कराया था। दिनेश जी ने कहा कि डॉ. प्रदीप गुप्ता प्रारंभ से ही समाजसेवा में अग्रणी हैं। आशा है उनका यह सेवा भाव यूं ही बना रहेगा। होम्योपैथी ने कोरोना काल में प्रभावी काम किया है।
उल्लेखनीय उपस्थिति
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विशेष प्रांत संपर्क प्रमुख अशोक कुलश्रेष्ठ एडवोकेट, विश्व हिन्दू परिषद बृज प्रांत संगठन मंत्री सुनील, हिन्दू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक राजेश खुराना, धर्म जागरण विभाग के नीरज वर्मा, दिनेश जी के सहायक विवेक, सीमा जैन, डॉ. ऋतु गुप्ता, डॉ. सौरभ कुमार आदि मौजूद थे।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024