सेना की ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ को लिखा पत्र

सेना की ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ को लिखा पत्र

POLITICS


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को भारतीय सेना में ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा की थी जिसके तहत चार सालों के लिए युवाओं की सेना में भर्तियां होंगी. इनमें से 25 प्रतिशत लोगों को नियमित किया जाएगा और बाक़ियों को नौकरी से हटना होगा.
इस योजना की घोषणा के बाद से ही देश भर में इसे लेकर चर्चा हो रही है. देश के कई हिस्सों में अग्निपथ योजना का विरोध किया जा रहा है और इस युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला बताया जा रहा है.
चर्चा के इसी क्रम में बीजेपी नेता और सांसद वरुण गांधी ने राजनाथ सिंह को टैग करते हुए ट्वीट किया है. इसके साथ ही उन्होंने राजनाथ सिंह को लिखा दो पन्नों का एक पत्र भी संलग्न किया है.
उन्होंने लिख है, “आदरणीय राजनाथ सिंह जी, ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं. युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करे. इससे देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सही दिशा में हो सके. ”
ट्वीट के साथ संलग्न इस पत्र में वरुण गांधी ने लिखा है कि सेना में 15 साल की नौकरी के बाद रिटायर हुए नियमित सैनिकों को कॉर्पोरेट सेक्टर नियुक्त करने में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. ऐसे में चार की अवधि के बाद इन अग्निवीरों का क्या होगा? वरुण गांधी ने इस पत्र में वेतन और दूसरी चीज़ों को लेकर भी मुद्दे उठाए हैं.
उन्होंने राजनाथ सिंह से इस संबंध में नीतिगत तथ्यों को सामने लाने और अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा है.
-एजेंसियां