प्रो. एम.एस.गौर को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया

BUSINESS NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के शिक्षक दिवस समारोह पर विश्वविद्यालय से सम्बन्द्ध तकनीकी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष शिक्षक दिवस ऑनलाइन के माध्यम मनाया गया। इस समारोह में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध लगभग 150 शिक्षकों को चयन किया गया जिनमें से 17 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें में हिन्दुस्तान कॉलेज के भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एम.एस.गौर को भी सम्मानित किया गया। प्रो. गौर ने शैक्षणिक और प्रशासनिक रूप से संस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रो. गौर ने नैनोमेटेरियल के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए.आई.सी.टी.ई. के वाइस-चेयरमैन डॉ. एम.पी. पुनिया रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विश्वविद्यालय कुलगीत हुआ। 

जितना छात्र सफल होगा उतना ही शिक्षक का कद बड़ा होगा

प्रो. एम.एस. गौर ने इस एकेटीयू द्वारा इस उपलब्धि प्राप्त करने से पहले अपने गुरूओं का धन्यवाद दिया फिर अपने परिवार को धन्यवाद दिया। फिर अपने संस्थान को धन्यवाद दिया और कहा कि किसी भी शिक्षक की सफलता उसके छात्रों की सफलता पर निर्भर है। जितना छात्र सफल होगा उतना ही शिक्षक का कद बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि छात्र का सफल होना ही शिक्षक के लिए सबसे बड़ी गुरू दक्षिणा होती है।

संस्थान के विकास लिए प्रो. गौर ने अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये

शारदा ग्रुप के वाइस-चेयरमैन श्री वाई.के.गुप्ता, कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. वी.के.शर्मा ने अपने वरिष्ठ शिक्षक प्रो. एम.एस.गौर को सम्मानित पाकर हर्ष प्रकट किया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी। संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव कुमार उपाध्याय ने प्रो. गौर को बधाई एवं शुभकामनायें दी और आशा की अगले वर्ष भी हमारे संस्थान के शिक्षक इस उपलब्धि को हासिल करेंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुये इस उपलब्धि को प्रतिवर्ष हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रो. गौर संस्थान के स्थापना के समय से ही संस्थान से जुड़े हुये हैं। संस्थान के विकास लिए प्रो. गौर ने अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये। उन्होंने बताया प्रो. गौर  नैनोमेटेरिय पर आधारित बायोसेंसर का विकास अनुसंधान पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में 12 पी.एच.डी. निर्देशित की हैं और 114 एस.सी.आई. इन्डैक्स जनरल में पेपर प्रकाशित किये हैं। वह विश्व के कई संस्थानों से जॉइन्ट रिसर्च कार्य संचालित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रो. गौर ने संस्थान में एक रिसर्च लैब की भी स्थापित करायी।

इस अवसर पर डीन फैकल्टी डॉ. हरेन्द्र सिंह, डीन स्टूडेंट वैलफेयर डॉ. संदीप अग्रवाल, असिस्टेंट डीन अकेडमिक श्री विजय कट्टा, संस्थान के समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं कर्मचारियों ने प्रो. गौर को बधाई एवं शुभकामनायें दी।

18 thoughts on “प्रो. एम.एस.गौर को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *