Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. श्री बाँके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा सामुदायिक रेडियो डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय एवं इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन संस्कृति के सहयोग से वंदे गुरु साहित्य समागम 2024 का आयोजन आगामी 10 फरवरी 2024 को दोपहर 02 बजे से होने जा रहा है। जिसकी उद्घोषणा समारोह गुरुवार को एक होटल में की गई।
वंदे गुरु साहित्य समागम 2024 की आधिकारिक घोषणा मुख्य अतिथि इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन संस्कृति चेयरमैन पूरन डावर ने मंच से हिंदी को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाने के संकल्प के साथ की। इसके बाद आयोजन के आमंत्रण पत्रिका का विमोचन मौजूद अतिथि न्यूरोफिज़ीशियन डॉ. नरेश शर्मा, अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, श्री बाँके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन शर्मा एवं नकुल सारस्वत, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन की निदेशक अर्चना सिंह, पूजा सक्सेना, कवि पवन आगरी आदि ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूरन डावर ने कहा कि हिंदी न सिर्फ हमारी मात्र भाषा है बल्कि यह अभिव्यक्ति का वह माध्यम है जोकि हमें सहजता से सटीक शब्दों में अपने मन की बात रखने हुए हमें हमारी जड़ों से जोड़ने का काम करता है अन्य भाषा में बोलने के लिए हमें अपने दिमाग पर जोर डालना पड़ता है और अनुवाद करके अपनी बात रखते हैं कई बार अन्य भाषा पर पकड़ न होने से हम अपनी बात सही तरह से रखने से चूक जाते हैं।
डॉ. नरेश शर्मा ने कहा कि हिंदी हमारी मात्र भाषा है हिंदी को राष्ट्र भाषा का दर्जा मिले इसके लिए हमें मंथन करना होगा।
डॉ. सुशील गुप्ता ने अधिक से अधिक लोगों को आयोजन में प्रतिभाग करने का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं के दिमाग पर हावी होते अंग्रेजी के प्रभाव के बीच इस प्रकार के आयोजन समय की मांग हैं।
To read Dr Bhanu Pratap Singh books in Hindi and English please Click this link on WhatsApp:
श्री बाँके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन शर्मा ने कहा कि समागम में जहाँ एक ओर हिंदी साहित्य पर चिन्तन होगा वहीं देश के ख्याति प्राप्त कवियों द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मलेन का आयोजन होगा।
संस्था के नकुल सारस्वत ने कहा कि अपने आदर्शों से शिक्षा के क्षेत्र में खास मुकाम हासिल करने वाले गुरुजनों को वन्दे गुरु साहित्य समागम में गुरु श्रेष्ठ सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
इस मौके पर होटल भावना क्लार्क्स इन के जीएम गजेंद्र सिंह, इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन संस्कृति के अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा, मोहित जैन, डॉ. राम नरेश शर्मा, अविनाश वर्मा, संजय पुंडीर, सुशील सारस्वत, पंकज गुप्ता, विकास कुमार सिंह, सुषुमलता सारस्वत, लंकेश दीपक सारस्वत, गब्बर राजपूत आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025