सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) ने वैकेंसी निकली है। इसके तहत में एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 1773 पदों पर भर्तियां की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट cag.gov.in पर जाकर 17 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी
कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 25,500 से 81,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
ग्रेजुएशन की डिग्री।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से सीसीसी यानी कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स का सर्टिफिकेट।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई के बाद रिटन टेस्ट आयोजित होगा। इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट cag.gov.in पर जाएं।
जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो/ सर्टिफिकेट आदि अपलोड करें।
फॉर्म सबमिट कर दें। इसका एक प्रिंट आउट लेकर रखें।
- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम - September 28, 2025
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023