Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने बताया कि जो मांग हम पिछले पांच साल से करते आ रहे थे, वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी कर दी है। इसलिए मुख्यमंत्री को बधाई है।
प्रदेश के गरीब ग्रामीण किसान मजदूर, अंसगठित क्षेत्र मजदूरों के हित के लिए पिछले पाँच साल से मांग करते आ रहे हैं-
1. ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवालय स्थापित की जाए
2.अंसगठित मजदूरों, ग्रामीण, गरीब, किसान, मजदूरों का डाटाबेस तैयार किया जाए
3.प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सहायक की नियुक्ति की जाए।
उन्होंने बताया कि विगत दिनों समाचारपत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ग्राम सचिवालय की स्थापना, ग्राम पंचायत सहायकों की भर्ती, प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर डाटा तैयार कराने का आदेश दिया है। तुलाराम शर्मा ने मांग की है कि प्रदेश के करोड़ों असंगठित क्षेत्र के मजदूर, गरीब ग्रामीण, किसान, मजदूरों के हितों में ठोस नीति बनायी जाए जिससे अन्तिम व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुच सके।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024