police encounter bank robbery in agra convict

बैंक डकैत से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश और सिपाही के लगी गोली

Crime NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. इंडियन ओवरसीज बैंक डकैती (Indian overseas bank robbery) में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश से रविवार देर रात यूपी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। मुठभेड़ में यूपी पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है।

15 दिसम्बर को लूटे थे 56.94 लाख रुपये

थान सदर के अंतर्गत इंडियन ओवरसीज बैंक, रोहता में 15 दिसंबर को बदमाशों ने डकैती डाली थी। 56.94 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस के लिए य़ह घटना चुनौती की तरह थी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस सक्रिय हुई। स्थाई बैंककर्मी खंदारी निवासी पुनीत, उसके दोस्त ठाकुरदास समेत पांच को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया था। इसके बाद खंदारी निवासी सनी और नरेंद्र भी जेल जा चुके हैं। डकैती में शामिल बंटी जाटव फरार था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

दाहिने पैर में लगी गोली

रविवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि बंटी जाटव रोहता क्षेत्र से होकर जा रहा है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने ककुआ के पास उसकी घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही बंटी ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में सदर थाने में तैनात सिपाही शरत घायल हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई।

क्या मिला बदमाश से

बंटी के कब्जे से पुलिस ने छह लाख रुपये, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाही को अस्पताल में भर्ती करा दिया। एसएसपी बबलू कुमार भी देर रात मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अभी गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर रही है। बैंक डकैती में लूटे गए 56.94 लाख रुपये छिपाने में ठाकुरदास के रिश्तेदारों ने मदद की थी। पुलिस ने रकम छिपाने में मदद करने के आरोप में ठाकुरदास के ससुर तेज सिंह को भी लपेटा है। पुलिस तेज सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पीछे पड़ी हुई है।