
आगरा के थाना पिनाहट में तैनात पुलिसकर्मी सलमान खान पर युवती भगाकर ले जाने का आरोप लगा है। युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी सलमान खान उनकी बेटी को भगाकर ले गया है। युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पुलिसकर्मी सलमान खान अक्सर उनके घर आता था और उनकी बेटी से बात करता था। एक दिन वह युवती को भगाकर ले गया।
पुलिस ने युवती के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने युवती की गुमशुदगी भी दर्ज कर ली है। पुलिस ने युवती को बरामद करने के लिए छापेमारी भी की है।
जांच के बाद पुलिस ने पुलिसकर्मी सलमान खान को सस्पेंड कर दिया है। पुलिसकर्मी ने युवती के साथ शादी करने को कोर्ट में रजिस्ट्रेशन करा दिया है।
- Agra News: गांव काकुआ में हज़रत खलीफा अब्दुल रशीद कादरी का पहला उर्स अकीदत और शान-ओ-शौकत से मनाया गया - November 3, 2025
- UP SIR: पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, वोटर लिस्ट से हट सकते है करीब 50 लाख फर्जी नाम - November 3, 2025
- Agra News: निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण 2026 के दौरान फेक न्यूज पर सख्त नजर, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश - November 3, 2025