UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस नरेंद्र भूषण सीईओ यूपीडा के पद से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि शासन को नरेंद्र भूषण के खिलाफ लगातार शिकायतें मिली रहीं थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। अब मनोज सिंह को सीईओ यूपीडा का प्रभार दिया गया है। बता दें कि, नरेंद्र भूषण की यूपीडा में कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे।
सूत्रों की माने तो यूपी सरकार के पास इनके खिलाफ कई शिकायतें पहुंची थीं। इसके बाद इनसे सीईओ यूपीडा जैसा महत्वपूर्ण पद छीन लिया गया है। अब वरिष्ठ IAS मनोज सिंह को इसका प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि, मनोज कुमार की गिनती सीएम योगी के विश्वासपात्र अफसरों में होती है।
मनोज कुमार वर्तमान में नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने चेयरमैन का चार्ज संभाल रहे हैं। इससे पहले दो बार गौतमबुद्ध नगर में पोस्ट रह चुके हैं। सबसे पहले बतौर जिलाधिकारी काम किया है। इसके बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे हैं। हालांकि, यह दोनों नियुक्तियां छोटे-छोटे कार्यकाल की रही हैं।
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025