प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ में अयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 से न केवल औद्योगीकरण को गति मिलेगी, बल्कि प्रदेश के 34 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
उन्होंने कहा कि, आचार्य कौटिल्य जी ने कहा था कि आर्थिक समृद्धि के लिए 03 तत्वों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पहली भूमि, दूसरी जनसंख्या और तीसरी पूंजी। मुझे यह कहते हुए गौरव की अनुभूति हो रही है कि तीनों तत्व आज उत्तर प्रदेश में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं।
सीएम ने कहा कि, पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ₹61,000 करोड़ के निवेश प्रस्तावों का क्रियान्वयन कराने वाला उत्तर प्रदेश आज UPGBC 4.0 में ₹10 लाख करोड़+ के निवेश प्रस्ताव की ग्राउंड ब्रेकिंग करा रहा है। यही विकसित उत्तर प्रदेश की नई पहचान है।
उन्होंने कहा कि, UP मतलब Unlimited Potential…यह ‘नए भारत’ का ‘नया उत्तर प्रदेश’ आज अपनी प्रतिभा को पहचानकर सुरक्षा, सुशासन और विकास से जुड़ चुका है। देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देश की अर्थव्यवस्था में 9.2% का योगदान कर रहा है। नया उत्तर प्रदेश अब ‘उत्तम प्रदेश’ से ‘उद्यम प्रदेश’ बनकर भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की तरफ अग्रसर है।
UP यानी Unlimited Potential… pic.twitter.com/b0Ry5YMlY3
पढ़ें :- केजीएमयू का सर्वर ठप, मरीज व तीमारदार परेशान, न बन रहा पर्चा और न हो पा रही हैं जांचें
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 19, 2024
इसके साथ ही कहा, आज उत्तर प्रदेश में जल, थल और नभ की बेहतरीन कनेक्टिविटी है। उत्तर प्रदेश अब ‘लैंड लॉक्ड स्टेट’ के बंधन को समाप्त कर वाराणसी से हल्दिया तक जलमार्ग से जुड़ चुका है। हमने इनलैंड वॉटरवे अथॉरिटी का गठन भी किया है। यहां लैंड भी पर्याप्त है, बिजली भी भरपूर। न मैनपावर की कमी है, न विल पावर का अभाव है। उन्होंने आगे कहा कि, आज उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। देश के 55 प्रतिशत एक्सप्रेसवे इसी प्रदेश में हैं। सबसे बड़ा रेल और रोड नेटवर्क भी यहीं पर है। सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला प्रदेश भी उत्तर प्रदेश ही है।
-एजेंसी
- Envision launches Project Jeevan Setu to promote Health, Nutrition & Sanitation - July 21, 2025
- Sterling Hospitals Achieves 50th Kidney Transplant in 2025, Reinforcing Leadership in Advanced Renal Care - July 21, 2025
- सपा सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले करणी सेना नेता पर एफआईआर, योगेंद्र राणा बोले- मैं माफी नहीं मांगूंगा - July 21, 2025