UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से

साहित्य

ऐतिहासिक गौरव से सजी पुस्तक-संस्कृति की पुनर्स्थापना, ऐतिहासिक गौरव का पुनर्जागरण

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.

आगरा की धरोहरों में एक नई चेतना का संचार हुआ जब उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सदर बाजार स्थित क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी के नवपुनर्निर्मित भवन का लोकार्पण किया। यह पुस्तकालय, जिसकी स्थापना 1900 में स्वतंत्रता-पूर्व काल में हुई थी, आगरा स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत आधुनिक स्वरूप में सामने आया है। यह केवल ईंट और गारे का भवन नहीं, बल्कि ज्ञान, इतिहास और संस्कृति का तीर्थस्थल है।

 दुर्लभ पुस्तकों ने किया राज्यपाल को अभिभूत

लोकार्पण के बाद राज्यपाल ने पुस्तकालय का गहन भ्रमण किया और 1700 ई. की तीन सौ वर्ष पुरानी पुस्तकों के संग्रह को देखकर अभिभूत हो गईं। उन्होंने इसे युवाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बताया और कहा कि –
“इतिहास की धरोहरों को सहेजकर हम आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ सकते हैं।”

महेन्द्रू परिवार ने किया आत्मीय स्वागत

पुस्तकालय के संचालन का उत्तरदायित्व निभा रहे छावनी परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष एवं पंकज स्कैनिंग एंड पैथोलॉजी रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. पंकज महेन्द्रू, तथा छावनी परिषद की निवर्तमान सदस्य डॉ. रेनू महेन्द्रू के साथ उनके परिवार के सभी सदस्य — अरुण महेन्द्रू, रेखा महेन्द्रू, डॉ. करन महेन्द्रू, डॉ. आकृति महेन्द्रू, डॉ. शिव महेन्द्रू और डॉ. सांची महेन्द्रू ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ और बच्चों की पुस्तकें भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

शिक्षा और शोध का होगा यह मंदिर

डॉ. पंकज महेन्द्रू ने अपने उद्बोधन में कहा —
“मेरा सपना है कि यह ऐतिहासिक पुस्तकालय केवल एक भवन न रहे, बल्कि शिक्षा, शोध और साहित्य के मंदिर के रूप में प्रतिष्ठित हो। मेरी कामना है कि विदेशी पर्यटक भी यहां आकर भारत के इतिहास और ज्ञान परंपरा से रूबरू हों।”

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का स्वागत करते डॉक्टर पंकज महेंद्रू और परिजन।

महिला सशक्तिकरण और शिक्षा का सेतु

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि –
“ऐसे सांस्कृतिक केंद्र महिलाओं और बच्चों में अध्ययनशीलता को बढ़ावा देते हैं और समाज को शिक्षित, जागरूक बनाते हैं।”

वहीं कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने इस ऐतिहासिक कार्य की सराहना करते हुए कहा —
“पुस्तकालय आधुनिक शिक्षा और शोध के लिए आधारशिला हैं।”

सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

समारोह में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, छोटे लाल वर्मा, बाबूलाल चौधरी, और समाजसेवी अभिनव मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 प्रशासन और सेना का सराहनीय योगदान

समारोह में जिला प्रशासन से मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह (आईएएस), नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल (आईएएस) सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

remark by Anandi ben Patel

कार्यक्रम की व्यवस्थाएं आगरा स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक अरुण कुमार, लाइब्रेरियन अवंतिका, इन्क्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के महासचिव अजय शर्मा और कन्वीनर बृजेश शर्मा द्वारा संभाली गईं।

 संपादकीय: पुस्तकालय – आत्मा का पोषण, समाज का उन्नयन

एक पुस्तकालय केवल किताबों की अलमारी नहीं होता, वह सभ्यता की धड़कन और संस्कृति की जीवंत गाथा होता है। जब युवा पीढ़ी स्क्रीन से हटकर काग़ज़ की खुशबू में डूबती है, तब ज्ञान का सच्चा दीप जलता है।

क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का पुनर्जागरण केवल एक भवन की बहाली नहीं, पठन-पाठन की संस्कृति का पुनर्प्रतिष्ठान है। यह स्थल बताता है कि जब सरकार, समाज और संवेदनशील नागरिक साथ आते हैं, तो इतिहास बोलता है और भविष्य उज्ज्वल होता है।

Dr. Bhanu Pratap Singh