Agra, Uttar Pradesh, India. विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का निर्वाचन कार्यों को समय से सम्पादित कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभु एन सिंह ने प्रभारी एवं अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। समस्त प्रभारी एवं अपर प्रभारी अधिकारी निर्वाचन से सम्बन्धित कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए उत्तरदायी होंगे।
मतदान/मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति तथा ई0वी0एम0 मास्टर ट्रेनरों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण से सम्बन्धित समस्त कार्य के लिये मुख्य विकास अधिकारी श्री ए0 मनिकन्डन को प्रभारी अधिकारी तथा परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 भीमजी उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी नीरज कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी वी.पी.सिंह, उप निदेशक मत्स्य पुनीत कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक अभिकरण किशन शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार एवं प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 आशीष दुबे को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
परिवहन सम्बन्धी समस्त कार्य हेतु नगर मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ललित कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ए0के0 सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सिंह एवं आर0एम0 रोडवेज मनोज कुमार पुण्डीर को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार ही व्यय सुनिश्चित करेंगे। मानक से अधिक व्यय हाने की दशा में उनके माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी से व्यय का पूर्ण औचित्य दर्शाते हुये स्वीकृति प्राप्त करेंगे।
रूट चार्ट, मानचित्र एवं कम्यूनिकेशन प्लान सम्बन्धी कार्य हेतु सहायक आयुक्त, सहकारी समितियां राजीव लोचन शर्मा को प्रभारी अधिकारी तथा नगर नियोजन (मानचित्र) आगरा विकास प्राधिकरण प्रभात कुमार व चकबन्दी अधिकारी राजीव कुमार को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मतपत्र/डाक मतपत्र की व्यवस्था सम्बन्धी कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमान्डर प्रणय रावत को प्रभारी अधिकारी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) दीप्ति देव व चकबन्दी अधिकारी अनुराग दीक्षित को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
निर्वाचन लेखन सामग्री की व्यवस्था सम्बन्धी कार्य के लिये जिला कृषि अधिकारी विनोद सिंह को प्रभारी अधिकारी तथा भूमि संरक्षण अधिकारी अनुराग गंगवार व उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी प्रेमवीर सिंह को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मतपेटिकाओं की आवश्यकतानुसार तेल, सफाई का कार्य हेतु क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0 स्टेट कारपोरेशन, मण्डी समिति साहब सिंह को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
शान्ति व्यवस्था हेतु सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट/माइको प्रेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति एवं वर्ल्नेविलिटी मैपिंग सम्बन्धी कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह को प्रभारी अधिकारी तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) दीप्ति देव यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार व प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट विजय कुमार जैन अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मतदाता सूची की जांचकर आवश्यक मात्रा में कार्यप्रतियां की तैयारी एवं मतदाताओं को वोटर स्लिप जारी कराने सम्बन्धी कार्य हेतु उप जिलाधिकारी एत्मादपुर अंजनी कुमार सिंह (द्वितीय), खेरागढ़ श्रीमती प्रियंका सिंह, बाह रतन, फतेहाबाद जे0पी0 पाण्डेय, किरावली अनिल कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट-प्रथम रामप्रकाश, द्वितीय कृष्णनन्द तिवारी, तृतीय सुमित सिंह एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी (सदर) सुश्री लक्ष्मी एन0 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तहसीलदार एत्मादपुर ब्रहमानन्द, तहसीलदार सदर रजनीश कुमार, तहसीलदार खेरागढ़ प्रदीप, तहसीलदार बाह सर्वेश कुमार, तहसीलदार फतेहाबाद मनोज कुमार, तहसीलदार किरावली नीरज शर्मा एवं तहसीलदार (न्यायिक) सीमा भारती को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मतदान कार्मिकों/मतगणना कार्मिकों को यात्रा भत्ता/हल्का नाश्ता आदि के भुगतान सम्बन्धी कार्य हेतु मुख्य कोषाधिकारी बृजबिहारी कुशवाहा को प्रभारी अधिकारी तथा कोषाधिकारी प्रदीप कुमार हितैषी को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ई0वी0एम0 एंव वी0वी0 पैट मशीनों की प्राप्ति कर ई0एम0एस0 पर इन्ट्री करना, रख-रखाव, जांच, प्रशिक्षण कार्य तथा रिटर्निंग आफिसरों को निर्वाचन कराने हेतु ईवीएम मशीनों का उपलब्ध कराना एंव निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त ईवीएम मशीनों को वापस प्राप्त कर अभिलेखों को सुरक्षित रखने सम्बन्धी कार्य हेतु अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग श्री नरेश कुमार एवं अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग श्री जे0पी0 सिंह को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी नीतेश भौडले व सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति शिव कुमार राघव को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो सचिव, मण्डी समिति मण्डी परिसर की साफ-सफाई आवश्यकतानुसार दुकानों को खाली कराकर उपलब्ध कराना, विद्युत आपूर्ति एवं अन्य व्यवस्था में सुनिश्चित करेंगे।
खानपान व्यवस्था सम्बन्धी कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) जे0एन0 सचान को प्रभारी अधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार को को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रेक्षक व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) हिमांशु गौतम को प्रभारी अधिकारी तथा उप निदेशक पर्यटन अभिमन्यु, जिला आबकारी अधिकारी नीलेश पालिया, ए0आई0जी0 स्टाम्प ए0के0 सिंह व अभिहित अधिकारी सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अमित कुमार सिंह को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सफाई एवं पेयजल व्यवस्था सम्बन्धी कार्य हेतु अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव को प्रभारी अधिकारी तथा महाप्रबन्धक, जल संस्थान राधेश्याम यादव, सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति शिव कुमार रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी नीतेश भौडले व नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के समस्त अधिशासी अधिकारी को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रतिदिन निर्वाचन सूचनाओं की तैयारी एवं सूचनाओं का प्रेषण एवं कम्प्यूटराइजेशन व्यवस्था सम्बन्धी कार्य हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ओमकार सिंह को प्रभारी अधिकारी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी वी0पी0 सिंह, सांख्यिकीय अधिकारी संजीव कुमार दुबे व अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्रद्धानन्द त्रिपाठी को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पेड न्यूज (एम0सी0एम0सी0), निर्वाचन की प्रकाशित सूचनाओं को उपलब्ध कराना, मीडिया मैनेजमेन्ट व्यवस्था सम्बन्धी कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह को प्रभारी अधिकारी तथा जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अजय विक्रम सिंह, कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी विभवनगर श्रीकृष्ण, जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी व मान्यता प्राप्त दूरदर्शन/आकाशवाणी सज्जन सागर को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वीडियो कैमरा सहित वीडियोग्राफर्स/वेवकास्टिंग/सीसीटीवी एवं प्रोजेक्टर आदि व्यवस्था सम्बन्धी कार्य हेतु नगर मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान को प्रभारी अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी नीतेश भौडले, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी वी0पी0 सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी, पूर्व जिला मनोरंजन अधिकारी आर0डी0 रावत व उप महाप्रबन्धक, भारत संचार निगम लि0 ए0के0 मिश्रा को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
निर्वाचन कन्ट्रोल रूमः- सहायता एवं शिकायत प्रकोष्ठ कम्युनिकेशन प्लान, डाटाबेस एवं संचार व्यवस्था सम्बन्धी कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) जे0एन0 सचान को प्रभारी अधिकारी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी वी0पी0 सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एन0आई0सी0 श्री सिद्धार्थ, उप नियंत्रक, सिविल डिफेंस जसवन्त सिंह, सहायक निदेशक सेवायोजन ए0पी0 शुक्ल व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ओमकार सिंह को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
टेण्डर कमेटीः- निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं हेतु टेण्ट फर्नीचर बेरीकेडिंग, विद्युत एवं माइक व्यवस्था, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी हेतु वीडियो कैमरा एवं डिजिटल कैमरा, कैमरामैन सहित व्यवस्था, वोटिंग/वीवीपैट कम्पार्टमेंट, सी0सी0टी0वी0 कैमरा एवं वेवकास्टिंग एव मानचित्र व्यवस्था सम्बन्धी कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) यशवर्धन श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी तथा मुख्य कोषाधिकारी बृजबिहारी कुशवाहा, उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र शरद टण्डन, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग नरेश कुमार व अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 दक्षिणांचल विद्युत निगम लि0 वी0के0 सिंह को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
टेण्ट फर्नीचर/विद्युत/माइक व्यवस्था सम्बन्धी कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह को प्रभारी अधिकारी तथा अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग पी0के0 शरद व अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण, निर्माण खण्ड-2, दक्षिणांचल विद्युत निगम लि0 वीके0 सिंह को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कानून एवं शान्ति व्यवस्था, केन्द्रीय सुरक्षाबल का व्यवस्थापन सम्बन्धी कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह को प्रभारी अधिकारी तथा इनके साथ आठ सहयोगी को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
स्वीप व्यवस्था सम्बन्धी कार्य हेतु अतिरिक्त मजिस्ट्रेट (मुख्यालय) संजीव शाक्य एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार यादव को प्रभारी अधिकारी तथा आफिसर (स्वीप), क्षेत्रीय उच्च शिक्षा, अधिकारी/सहा. नोडल आफिसर (स्वीप), समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने की व्यवस्था सम्बन्धी कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह को प्रभारी अधिकारी तथा नगर मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रताप यादव, पर्यावरण अभियन्ता नगर निगम पंकज भूषण, समस्त उप जिलाधिकारी व अपर नगर मजिस्ट्रेट, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अभ्यर्थियों का व्यय लेखा का रख-रखाव व जांच संबंधी कार्य हेतु मुख्य कोषाधिकारी बृज बिहारी कुशवाहा को प्रभारी अधिकारी तथा इनके साथ 09 सहयोंगी को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बूथों पर सुविधाओं के प्रभारी सभी मतदेय स्थलों पर न्यूनतम आधार भूत सुविधा में यथा- पेयजल, लाइट, फर्नीचर, टॉयलेट आदि सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन एवं अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव को प्रभारी अधिकारी तथा इनके साथ आठ सहयोगी को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
हेलीकॉप्टर के उतरने हेतु हेलीपैड व्यवस्था एवं प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधीक्षण अभियंता प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग पी0के0 शरद को प्रभारी अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड-1, लोक निर्माण विभाग नरेश कुमार व अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-2, लोक निर्माण विभाग जे0पी0 सिंह को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मेडिकल किट/एम्बुलेंस/कोविड-19 संबंधी कार्य हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी तथा उप मुख्य चिकित्साधिकारी को अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान एवं वापसी स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की व्यवस्था के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह को प्रभारी अधिकारी तथा इनके साथ 07 सहयोगी को अपर प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।
विधि प्रकोष्ठ संबंधी कार्य हेतु नगर मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान को प्रभारी अधिकारी तथा संयुक्त निदेशक अभियोजन महेंद्र कुमार दीक्षित, जेष्ठ अभियोजन अधिकारी वंशराज यादव व अभियोजन अधिकारी सुभाष चंद्र को अपर प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।
स्थाई सत्यापन समिति के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह को प्रभारी अधिकारी तथा कोषाधिकारी प्रदीप कुमार हितैषी, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड-2 दक्षिणांचल विद्युत निगम लिमिटेड वी0के0 सिंह व अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग पी0के0 शरद को अपर प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।
चिन्हित दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराने संबंधी कार्य के लिये उपनिदेशक (दिव्यांग) राकेश कुमार को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।
- Agra News: भीषण गर्मी की तपिश में सेवा की ठंडक, सेवा आगरा का अभिनव प्रयास - April 25, 2025
- Agra News: अतिथि देवो भव की भावना शर्मसार, ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों से मनी एक्सचेंजर ने की बदसलूकी, शिकायत दर्ज - April 25, 2025
- Surat Spine Expert Dr. Gaurav Khandelwal Honored by Gujarat CM for Spinal Care - April 25, 2025