anjula mahor

UP election 2022 अंजुला माहौर ने कहा- हाथरस में घर खरीदूंगी, यही रहूंगी, मुझ पर परिवार का बंधन नहीं, बड़ों के पैर छुऊँगी, सपा में जाना बड़ी भूल थी

Election REGIONAL

Hathras, Uttar Pradesh, India. जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हाथरस सदर विधानसभा सीट से घोषित की गई प्रत्याशी, आगरा की पूर्व मेयर एवं भाजपा की प्रदेश मंत्री श्रीमती अंजुला माहौर ने प्रत्याशी घोषित होने के बाद हाथरस पहुंचीं। उन्होंने ऐलान किया है कि मैं हाथरस में रहकर ही हाथरस की जनता की सेवा करूंगी।
हाथरस विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मेयर भाजपा की प्रदेश मंत्री श्रीमती अंजुला माहौर ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है और पार्टी नेतृत्व द्वारा मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को सम्मान देकर प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं हाथरस में ही रहकर हाथरस की जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ रहकर व संपर्क कर जनसेवा करूंगी और भाजपा नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी।
सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं में असंतोष है तो मैं उन बड़े कार्यकर्ताओं के पैर छुऊंगी और छोटे कार्यकर्ताओं को मना लूंगी। उन्होंने कहा कि सकारात्मक रूप से सभी कार्यकर्ताओं, हाथरस की जनता का मुझे आशीर्वाद मिलेगा और मुझे सेवा करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर परिवार का बंधन नहीं है। मेरे बच्चे अपने आप में सक्षम हैं और मैं पूर्ण रुप से यहीं पर रहकर जनता की सेवा करूंगी। मैं वादा करती हूं कि हाथरस में ही रहूंगी और शीघ्र ही घर खरीदने जा रही हूं और यही पर जनता के बीच में रहूंगी और मैं यहां की जनता के लिए वचनबद्ध रहूंगी।
उन्होंने कहा कि अब मैं प्रचारक की भूमिका में हूं और पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे प्राण प्रण से निभाऊंगी। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि वह वर्ष 2006 से 2012 तक वह आगरा की मेयर रही हैं और जिस प्रकार आगरा में जनता की सेवा की और अंजुला आपके द्वार अभियान चलाकर घर-घर पहुंचकर जन सेवा की है। ठीक उसी प्रकार हाथरस में भी रहकर जनता की सेवा करूंगी।
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अंजुला माहौर ने समाजवादी पार्टी में जाने के सवाल के प्रश्न में कहा कि ‘होये वही जो राम रचि राखा’ लेकिन मैं अपने आपको कभी माफ नहीं कर पाऊंगी और सपा में जाना मेरी बड़ी भूल थी। उन्होंने उनकी जाति के मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को लेकर कहा कि हाईकोर्ट में कोई विवाद नहीं है और जो लोग उनकी जाति को लेकर सवाल उठा रहे हैं वह लोग हाईकोर्ट व प्रशासन की रिपोर्ट व कार्यवाही तथा परिणाम को नहीं बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि तमाम जांचें निकलीं, सभी में क्लीन चिट मिली है। हाथरस सदर विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भाजपा के दावेदारों में असंतोष होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सदर के विधायक हरीशंकर माहौर मेरे बड़े भाई हैं और मैं उनसे जाकर मिलूंगी और वह मेरी मदद करेंगे। कुछ असंतोष लोगों के सपा-बसपा में जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सपा, बसपा में नहीं जा रहे। बल्कि सपा, बसपा के लोग भाजपा में आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे संगठन द्वारा हाथरस सदर विधानसभा सीट पर भेजा गया है और जनता की सेवा के लिए भेजा गया है। उन्होंने हाथरस के विकास के एजेंडा को लेकर कहा कि हाथरस की जनता जो कहेगी मैं वही करूंगी और भरोसा दिलाती हूं कि मैंने जो भी वचन दिया है, उसे पूर्ण रूप से निभाऊंगी और सभी को साथ लेकर कार्य करूंगी। नामांकन के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सनातनी परंपरा के अनुसार वह अपने गुरुदेव से विचार विमर्श के बाद ही नामांकन की तिथि का ऐलान करेंगी।

पुतला फूंकने का क्रम जारी

इस बीच अंजुला माहौर के खिलाफ आक्रोश जारी है। गांव रहना, चमड़गेट की गली छिपेटी, सीकनापान गली, गांव लहरा, लहरावाई पास आदि कई स्थानों पर बाहरी प्रत्याशी बताते हुए अंजुला सिंह माहौर का पुतला फूंक कर नारेबाजी की गई। लहरा बाईपास पर किये गये विरोध-प्रदर्शन में रमेचंद्र, रामनिवास, रजत कुमार, अंकित शर्मा, पंड़ा रावत, विनय कुमार, यश तिवारी, सत्य प्रकाश, रहना में हरनारायण, महेश चंद्र, नीरज रावत, कान्हा, दिनेश चंद्र, कुंवरपाल, मोनू, कमलकांत आदि शामिल थे।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh