Live Story Time
Lucknow, Uttar Pradesh, India, Bharat. अक्षरा साहित्य अकादमी के द्वारा नवंबर माह में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेला एवं साहित्य उत्सवों के महाकुंभ आयोजन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शिरकत कर सकते हैं। अक्षरा साहित्य अकादमी के संस्थापक सचिव दीपक सिंह सरीन ने अपने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण दिया।
कार्यक्रम के बारे में जिज्ञासा जताते हुए जब उन्होंने विस्तार से पूछा तो दीपक सिंह ने बताया कि इस पुस्तक मेले में भारतवर्ष से राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत सरकार, केंद्रीय हिंदी संस्थान, राजकमल समूह, निखिल प्रकाशन, ओसवाल पब्लिकेशन सहित समेत कई बड़े प्रकाशक शामिल हो रहे हैं। इसी के साथ 9 दिनों तक चलने वाले आयोजन में प्रतिदिन तीन कार्यक्रम रखे गए हैं। जिसमें बाल सत्र, साहित्यिक सत्र, सांस्कृतिक सत्र का समावेश रहेगा। देश के जाने-माने वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉक्टर प्रेम जनमेजय सहित विभिन्न प्रांतों से वरिष्ठ साहित्यकार शिरकत करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल मनोज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में कई बाल कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें ड्राइंग, हैंडराइटिंग सहित तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने दीपक सिंह सरीन को कार्यक्रम की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय पुस्तक मेला आगरा में शामिल रहने का आश्वासन दिया।
- जैन संतों के चातुर्मासिक प्रवचन में करुणा, समर्पण और आत्मिक अनुशासन का संदेश - July 31, 2025
- मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सातों आरोपी बरी - July 31, 2025
- रिश्ते हुए शर्मसार! कलयुगी पिता नाबालिग बेटी को अपने सामने कपड़े बदलने के लिए करता है मजबूर, विरोध पर करता था मारपीट - July 31, 2025