मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के आलोक में आठ सीटों पर बृहस्पतिवार को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की । बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी इस सूची के मुताबिक पार्टी ने कटेहरी (अंबेडकर नगर) सीट से अमित वर्मा, फूलपुर (प्रयागराज) सीट से जितेंद्र कुमार सिंह, मीरापुर (मुजफ्फरनगर) सीट से शाह नजर और सीसामऊ (कानपुर नगर) सीट से वीरेंद्र कुमार शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है।
सूची के अनुसार, पार्टी ने इन सीटों के अलावा करहल (मैनपुरी) से अवनीश कुमार शाक्य, कुंदरकी (मुरादाबाद) से रफत उल्ला, गाजियाबाद से परमानंद गर्ग तथा मझवां (मिर्जापुर) से दीपक तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आगामी 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
- Agra News: DEI में विज्ञान और AI का महासंगम, रसायन विज्ञान के जटिल रहस्यों को सुलझाएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस; शोध के नए युग की शुरुआत - January 11, 2026
- Agra News: ‘भक्ति और शक्ति’ का अद्भुत संगम, 9 वर्षीय वंशिका ने स्केटिंग से तय की अयोध्या की दूरी, 450 KM का सफर तय कर बनीं मिसाल - January 11, 2026
- ताज साहित्य उत्सव: डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को गोयनका साहित्य अकादमी अवार्ड, बोले– “लेखन के लिए राजनीति भी छोड़ सकता हूँ” - January 11, 2026