केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर हमला किया। इरानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि राहुल गांधी बिना वायनाड गए अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और सपा-बसपा का सहयोग भी नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की तत्काल घोषणा कर देनी चाहिए।
जयराम रमेश राहुल गांधी से कह दें कि सीईसी के माध्यम से घोषणा करवा दें कि राहुल बिना अखिलेश और मायावती के सहयोग के और बिना वायनाड गए चुनाव लड़ेंगे।
राहुल ने किया यूपी की जनता का अपमान
सांसद स्मृति इरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने यूपी की जनता का अपमान किया है, कांग्रेस सांसद ने युवाओं का अपमान किया है, उन्हें बनारस की जनता का अपमान करने का हक नहीं।
राहुल गांधी को धर्म के बारे में गलत बोलने का हक नहीं, उन्हें देश की जनता सबक सिखाएगी। दरअसल राहुल गांधी ने सोमवार को अमेठी में न्याय यात्रा के दौरान कहा था कि देश का युवा नशे में है, वाराणसी में मैंने देखा कि युवा शराब के नशे में नाच रहा है।
इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से कई गांव में लोगों से मिली। इस दौरान भारी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की। इस पर केंद्रीय मंत्री ने वहां पर मौजूद अधिकारियों से एक-एक करके शिकायतों की निस्तारण करने का निर्देश दिया।
-एजेंसी
- Agra News: अछनेरा थाने पर गायब नाबालिग लड़की को लेकर हंगामा, पुलिस पर महिला सभासद सहित महिलाओं को पीटने का आरोप - April 18, 2025
- Agra News: भीमनगरी महोत्सव का रंगारंग समापन, मेधावी छात्र-छात्राओं, वयोवृद्ध बुजुर्ग सहित 300 सहयोगियों का हुआ सम्मान - April 18, 2025
- Agra News: फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में सड़क किनारे मिला फाइनेंसर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - April 18, 2025