UGC NET 2022: फेज 2 की परीक्षा सितंबर तक के लिए स्थगित, नया शेड्यूल जारी – Up18 News

UGC NET 2022: फेज 2 की परीक्षा सितंबर तक के लिए स्थगित, नया शेड्यूल जारी

Education/job

यूजीसी नेट की दूसरे फेज की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा स्थगित होने की जानकारी यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश ने ट्वीट के माध्यम से दी है।

दिसंबर 2021 और जून 2022 के दूसरे फेज की परीक्षा को सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले यह परीक्षा 12, 13 और 14 अगस्त को आयोजित की जानी थी लेकिन नए शेड्यूल के अनुसार दूसरे फेज की परीक्षा 20 से 30 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी।

इस दिन जारी होंगे फेज 2 एडमिट कार्ड

नए टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा केंद्रों की जानकारी 11 सितंबर को दी जाएगी। इसके साथ ही फेज 2 के अभ्यर्थियों के लिए 16 सितंबर को वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या nta.ac.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। फेज 2 की परीक्षा 64 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।

9 जुलाई को होने वाली परीक्षा तय समय पर होगी

नेट की फेज 1 परीक्षा 33 विषयों के लिए 9,11 और 12 जुलाई को आयोजित की गई थी। परीक्षा 225 शहरों के 310 केंद्रो पर आयोजित की गई थी।