कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG एग्जाम को लेकर यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार का एक बड़ा बयान सामने आया है। यूजीसी चीफ के मुताबिक लोकसभा चुनाव के कारण सीयूईटी यूजी की परीक्षा तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार के अनुसार CUET UG परीक्षा को 15 मई से 31 मई 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा, जैसा कि पहले घोषित किया गया था।
तारीखों में नहीं होगा कोई बदलाव
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 के बाद, हमें सीयूईटी-यूजी के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या और उनके भौगोलिक वितरण का पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि इस डेटा और चुनाव की तारीखों के आधार पर, एनटीए सीयूईटी-यूजी के लिए डेट शीट जारी करेगा, लेकिन तारीखें में कोई फेरबदल नहीं होगा। यूजीसी प्रमुख ने बताया कि दो तारीखें 20 और 25 मई चुनाव की तारीखों के साथ ओवरलैप हो रही हैं,लेकिन तारीखें नहीं बदलेंगी।
बता दें कि बीते कल ही चुनाव आयोग ने लोकसभा इलेक्शन की तारीखों की ऐलान किया है। जिसके बाद तारीखों के ओवरलैपिंग के कारण ये संभावना जताई जा रही थी कि CUET UG परीक्षा को संशोधित किया जाए। बता दें कि यूजीसी चीफ ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम के आधार पर परीक्षा की तारीखें बदल सकती हैं।
-एजेंसी
- बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने पद से दिया इस्तीफा, ‘यूजीसी रेगुलेशन 2026’ और ‘प्रयागराज घटना’ पर उठाए सवाल - January 26, 2026
- 77वां गणतंत्र दिवस: प्रेमानंद महाराज ने बताया क्या है असली देशभक्ति, बोले- सैनिक के लिए तिरंगे की रक्षा ही उसकी पुष्पांजलि है - January 26, 2026
- “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के पथ पर अग्रसर यूपी: मुख्यमंत्री योगी ने दी 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई, राष्ट्र नायकों को किया नमन - January 26, 2026