सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम: आगरा में प्रदेश के दो मंत्रियों ने सुनी पीएम के मन की बात

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम: आगरा में प्रदेश के दो मंत्रियों ने सुनी पीएम के मन की बात

Crime

 

केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का किया गुणगान

Agra, Uttar Pradesh, India. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र द्वारा एक कार्यक्रम महाजन भवन में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री दानिश अंसारी शामिल रहे।

पूर्वान्ह 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ पं दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप जलाकर पुष्प अर्पित किए । उसके बाद दोनों मंत्रियों ने कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी ।

बाद में प्रदेश राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के दानिश अंसारी द्वारा ब्रज क्षेत्र से आए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व की नजर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश पर है। आज मोदी ने पूरे विश्व को बता दिया कि जो भी भारत के तरफ आंख उठाकर देखेगा उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत हमें निर्धन लोगों की सहायता करनी चाहिए, स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता का भी अभियान हम लोगों को चलाना चाहिए। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज को विभिन्न योजनाएं दी गई है। जिनका काफी संख्या में अल्पसंख्यक समाज लाभ उठा रहा है। आज समाज के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। महिलाओं को उज्जवला योजना व आवास योजना का भी लाभ मिल रहा है। इस तरह की योजनाओं को देखकर आज विपक्ष ईमानदारी से काम करने वाली सरकार पर भी उंगली उठा रही है। क्योंकि जो 74 साल में नहीं हुआ वह अब हो रहा है।

कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी प्रमेंद्र जैन ने किया । इससे पूर्व आगरा प्रवास के दौरान मंत्री द्वारा गुरुद्वारे में मत्था टेका। जैन समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी उनसे सर्किट हाउस से मुलाकात की।

इस अवसर पर वफ बोर्ड निगम के अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, यादवेंद्र शर्मा, ब्रज क्षेत्र मंत्री राहुल चौधरी, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष मनीष साहनी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी प्रमेंद्र जैन, रविंद्र जैन, राजदीप ग्रोवर, आरके डेविड, इरफान कुरैशी, सोनिया जैन, अध्यक्ष हाजी अल्ताफ, दिलीप जैन, सनी अरोड़ा, देव कुमार जैन, नमन जैन, बॉर्बी बेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh