पंजाब: अमृतसर जिले में थाने के अंदर धमाका, दो पुलिसकर्मी जख्मी

REGIONAL

 

अमृतसर। अमृतसर जिले के मजीठा थाने के अंदर रात 11 बजे धमाका होने की खबर है। इसके बाद न केवल थाने के अंदर अपितु आसपास के क्षेत्र में भी अफरा-तफरी फैल गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। धमाके में किसी के हताहत होने के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।

यह जांच के बाद साफ हो पाएगा कि धमाके में किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है। थाने में विस्फोट वहां हुआ, जहां खाली जगह है। धमाके की आवाज होते ही थाने के अंदर मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। थाने के बाहर भी आसपास और सड़क से गुजरते लोग विस्फोट की आवाज से सहम गए। लोग इधर उधर भागने लगे। धमाके से थाना प्रभारी के कमरे के शीशे भी टूट गएl वहां टहल रहे दो पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की भी सूचना है।

बहुत से लोग धमाके की आवाज सुनकर थाने के अंदर पहुंच गए। यह देख थाने के गेट बंद कराने पड़े। पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाते लोगों से उनके मोबाइल छीन लिए। घटना को लेकर एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि थाने के भीतर टायर फटने से धमाका हुआ है। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों ने थाने की मेस में सिलेंडर फटने की बात कही है। वहीं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि फॉरेंसिक टीमों ने जांच शुरू की है। रिपोर्ट आने के बाद ही वे धमाके के बारे में कुछ बता सकते हैं। एसएसपी और पुलिस कमिश्नर के अलग-अलग बयानों से धमाके का मामला रहस्यमय हो गया है।

बता दें कि हैप्पी पछियां विदेश में बैठकर पुलिस थानों और नेताओं पर हमले करने की बात कहकर पोस्ट वायरल कर चुका है। इसके बाद गैगस्टर हैप्पी पछिया के इशारे पर बंद पड़ी पुलिस चौकी गुरबख्श नगर पर ग्रेनेड से हमला हो चुका है। 24 नवंबर की रात पौने ग्यारह बजे अजनाला थाने के बाहर आईइडी लगाकर उसे उड़ाने का प्रयास किया जा चुका है। बुधवार की सुबह पुराने आतंकी नारायण सिंह चौड़ा की तरफ से पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने की घटना भी आज ही दिन में घटी थी।

हैप्पी ने दी थी चेतावनी

हमले की जिम्मेदारी लेते हुए हैप्पी ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में पुलिस ने स्वजनों पर सख्ती की तो बड़ी घटना के लिए तैयार रहे। उन्होंने पुलिस, सरकार और मंत्रियों के परिवारों पर हमला करने की चेतावनी भी दी।

Dr. Bhanu Pratap Singh