आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड एक्टिवा दौड़ाना दो दोस्तों के लिए जानलेवा साबित हुआ और बरौली अहीर के पास शनिवार रात हुए सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई। राहगीरों ने युवकों को खून से लथपथ पड़ा देखा। सूचना मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद परिवार के लोगों को सूचना दी। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले आवेश खान पुत्र तसलीम खान और सहराज खान पुत्र अबरार खान शनिवार की रात को एक्टिवा लेकर निकले थे। बताया गया है कि दोनों दोस्त एक्टिवा से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लखनऊ की तरफ जा रहे थे।
हादसा रात करीब 12.30 बजे हुआ। एक्टिवा रॉन्ग साइड पर दौड़ रही थी। उसी दौरान लखनऊ से आगरा आने वाले किसी वाहन ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर थानाध्यक्ष बमरौली कटारा विकास राणा और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद परिवार के लोगों को सूचना दी। युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर आ गए। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में ‘कुलपति के वकील’ का अद्भुत विदाई समारोह, प्रो. आशुरानी ने कहा, “जग्गी जैसा कोई नहीं” - December 1, 2025
- Agra News: सड़क निर्माण में करोड़ों की गड़बड़ी! स्थलीय निरीक्षण पर भड़कीं महापौर, अधिकारियों से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी - December 1, 2025
- Agra News: धोखाधड़ी कर चांदी हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सवा दो किलो चांदी बरामद - December 1, 2025