TRS सांसदों द्वारा PM मोदी के खिलाफ राज्‍यसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश

POLITICS


तेलंगाना राष्ट्र समिति यानी TRS के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ राज्‍यसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है. इन सांसदों ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी के आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पर की गई टिप्पणी के ख़िलाफ़ ऐसा किया है.
टीआरएस के सांसदों का कहना है कि राज्यसभा के सभापति जब तक उनके प्रस्ताव को स्वीकर नहीं करते, वे सदन का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने इसके बाद सदन से वॉक आउट कर लिया. पिछले दिनों राज्यसभा में कांग्रेस की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस सरकार के समय आंध्र प्रदेश का विभाजन ग़लत तरीक़े से हुआ.
मोदी के इस बयान के बाद तेलंगाना में बीजेपी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए थे. लोगों ने पीएम मोदी का पुतला भी फूँका था. टीआरएस राज्य भर में मोदी के बयान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रही है. टीआरएस सरकार के मंत्री, विधायक भी सड़क पर उतर आए हैं. पीएम मोदी ने राज्यसभा में तेलंगाना पर कहा था- कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश का बँटवारा किया था. कोई चर्चा नहीं हुई, क्या यह तरीक़ा ठीक था? क्या यह लोकतंत्र था? पीएम मोदी के इस बयान का कांग्रेस ने तो विरोध किया ही, तेलंगाना में टीआरएस नेताओं ने भी विरोध किया और कहा कि बीजेपी हमेशा से तेलंगाना के विरोध में रही है.
-एजेंसियां