Hathras, Uttar Pradesh, India. सासनी कोतवाली क्षेत्र के बिजली घर निवासी एक युवक ने कोरोना के चलते बन्द पड़े काम से तनाव में आकर पेड़ से लटक कर खुद को फांसी लगा ली। जिसकी खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक फिरोज़ पुत्र जलालुद्दीन मथुरा जनपद के राया थाना क्षेत्र का मूल निवासी था। विगत करीब 15 वर्षों से बिजली घर पर अपने रिश्तेदार के यहां रहकर कबाड़े का काम कर अपना जीवन यापन कर रहा था। कोरोना काल में काम बंद हो जाने से परेशान हो फिरोज़ ने पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर खुद को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब उसके परिजनों को इस बात का पता चला तो परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं खबर सुनते ही स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया। सूचना मिलते ही कोतवाली सासनी प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025
- अजय कुमार को भारतीय जाटव समाज का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया - July 17, 2025