यूपी के मिर्जापुर में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर कछवा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी मजदूर काम खत्म करके ट्रैक्टर की ट्राली में बैठकर घर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के निवासी अजय सरोज समेत 13 श्रमिक औराई में छत की ढलाई का काम रात एक बजे के करीब पूरा करके एक ट्रैक्टर की ट्राली पर बैठकर अपने घर लौट रहे थे। इस्स दौरान जब ट्रैक्टर मिर्जापुर जिले के कटका पड़ाव के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद जीटी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और ट्रक के चढ़ जाने से दस मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। वहीं, आस-पास के लोगों की जानकारी होते ही एसपी अभिनंदन के निर्देश पर कछवा और चुनार कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसा को लेकर एसपी अभिनंदन ने बताया कि हादसे मे तीनों घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सात का शव मिर्जापुर और तीन का भदोही जिले के औराई पोस्टमार्टम हाउस में भेजा गया है।
साभार सहित
- Agra News: गांव काकुआ में हज़रत खलीफा अब्दुल रशीद कादरी का पहला उर्स अकीदत और शान-ओ-शौकत से मनाया गया - November 3, 2025
- UP SIR: पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, वोटर लिस्ट से हट सकते है करीब 50 लाख फर्जी नाम - November 3, 2025
- Agra News: निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण 2026 के दौरान फेक न्यूज पर सख्त नजर, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश - November 3, 2025