mask

ज्यादा हेकड़ी न दिखाएं, घर में ही रहें, Corona के कंटेनमेंट जोन 102 हो गए हैं

NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)  कोरोनावायरस के बारे में क्या कहें। जैसे-जैसे रक्षाबंधन का त्योहार निकट आ रहा है, कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ताजमहल के शहर आगरा में स्थिति कितनी गंभीर है, इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि कंटेनमेंट जोन बढ़कर 102 हो गए हैं। करोना मरीज 10-12 आ रहे थे और अब यह संख्या दोगुनी हो गई है। इसलिए खतरा बहुत अधिक है। www.livestorytime की अपील है कि आप सब घर में रहें। ज्यादा हेकड़ी दिखाने की जरूरत नहीं है। कोरोना किसी को नहीं बख्श रहा है।

एक नजर 26 जुलाई के आंकड़ों पर

आगरा में आज मिले कोरोना सकारात्मक मामले 27

अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1652

आगरा में आज स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित मरीज 25

अब तक कुल स्वस्थ मरीज 1357

आगरा में आज कोरोना से मृत 0

अब तक मृतकों की संख्या 97

आगरा में कोरोना सक्रिय मामले 197

आगरा में अब तक लिए गए नमूने 41544

आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या का प्रतिशत 82.02%,

आगरा में कुल  कंटेनमेंट और बफर जोन  102