राजधानी लखनऊ में शनिवार एक दर्दनाक हादसा हुआ। सरोजनीनगर के ट्रॉसपोर्टनगर में एक बिल्डिंग गिर गई, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं, बिल्डिंग के गिरने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस और रेस्क्यू टीम फंसे लोगों को बाहर निकल रही है।
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम भारी बारिश के बीच एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस भीषण हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका है।
सूत्रों के अनुसार, इमारत में दवा का गोदाम भी था। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। अब तक 13 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बचाव कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।
-एजेंसी
- CIRG मथुरा एवं युवान गोट फार्म ने वैज्ञानिक एवं आधुनिक बकरी पालन को प्रोत्साहित करने हेतु MoU साइन किया - September 19, 2025
- Agra का अकोला मिनी स्टेडियम की दुरावस्था देख भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह सक्रिय, डीएम ने दिलाया सुधार का भरोसा - September 19, 2025
- MOTIVATIONAL पुस्तक “VIRA” का लोकार्पन - September 19, 2025